भारत में इन 10 महिलाओं को मिलती है सबसे ज्‍यादा सैलरी
1. Kavery Kalanithi :
मीडिया टायकून कलानिधि मारन की पत्नी कावेरी कलानिधी भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली महिला हैं। कावेरी 'सन टीवी' नेटवर्क की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उनकी सालाना सैलरी लगभग 72 करोड़ रुपये है। इसके अलावा वह साल 2010 से स्पाइसजेट लिमिटेड की चेयरपर्सन भी हैं।

भारत में इन 10 महिलाओं को मिलती है सबसे ज्‍यादा सैलरी
2. Kiran Mazumdar Shaw :
किरण मजूमदार भारत की सबसे बड़ी बॉयोफर्मा कंपनी Biocon Ltd की चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उनकी सालना कमाई लगभग 1.6 करोड़ रुपये है। 2014 में दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं में किरन का नाम था।

भारत में इन 10 महिलाओं को मिलती है सबसे ज्‍यादा सैलरी
3. Urvi A Piramal :
32 साल में अपने पति को खो चुकीं उर्वी ने 1984 में बिजनेस की दुनिया में कदम रखा था। उर्वी इस समय अशोक पिरामल ग्रुप की चेयरपर्सन हैं। उर्वी की सालना कमाई 7.3 करोड़ रुपये है।

भारत में इन 10 महिलाओं को मिलती है सबसे ज्‍यादा सैलरी
4. Chanda Kochhar :
ICICI बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चंदा कोचर बैंकिंग सेक्टर का जाना पहचाना नाम हैं। चंदा कोचर की सालाना कमाई 5.2 करोड़ रुपये है।

भारत में इन 10 महिलाओं को मिलती है सबसे ज्‍यादा सैलरी
5. Shobhana Bhartia :
शोभना भारती राज्य सभा सदस्य रह चुकी हैं। और वर्तमान में एक मीडिया हाउस की चेयरपर्सन हैं। शोभना की सालाना कमाई 2.6 करोड़ रुपये है।

भारत में इन 10 महिलाओं को मिलती है सबसे ज्‍यादा सैलरी
6. Preetha Reddy :
अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइसेस की मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीत रेड्डी ने हेल्थ सेक्टर में काफी नाम कमाया है। प्रीता का सालाना पैकेज लगभग 5.1 करोड़ का है।

भारत में इन 10 महिलाओं को मिलती है सबसे ज्‍यादा सैलरी
7. Vinita Singhania :
जे.के लक्ष्मी सीमेंट की एमडी विनीता सिंघानिया को 2013 की सबसे ताकतवर बिजनेस वुमेन का खिताब मिला था। विनीता की सालाना कमाई 4.3 करोड़ रुपये है।

भारत में इन 10 महिलाओं को मिलती है सबसे ज्‍यादा सैलरी
8. Vinita Bali :
विनीता बाली ब्रिटानिया की सीईओ रह चुकी हैं। वह 2014 में इस पद से रिटयार हुईं थीं। साल 2014 में विनीता का सालाना पैकेज 4 करोड़ रुपये था।

भारत में इन 10 महिलाओं को मिलती है सबसे ज्‍यादा सैलरी
9. Renu Sud Karnad :
रेनू सूद एचडीएफसी की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इनकी सालाना कमाई 7.1 करोड़ रुपये है।

भारत में इन 10 महिलाओं को मिलती है सबसे ज्‍यादा सैलरी
10. Suneeta Reddy :
प्रीता रेड्डी की बहन सुनीता रेड्डी अपोलो हॉस्पिटल की ज्वॉइंट एमडी हैं। इनकी भी सालाना कमाई 5.1 करोड़ रुपये है।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk