ये प्रदर्शनकारी शहर के मेयर लियोन दी ला रिवा के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं.
इस प्रदर्शन का विचार ट्विटर से शुरू हुआ.
लियोन दी ला रिवा ने हाल ही में एक रेडियो शो में कहा था कि वह किसी महिला के साथ एकांत में असहज महसूस करेंगे.
उन्होंने कहा था, "कल्पना करिए कि आप लिफ़्ट में चढ़ रहे हों, कोई लड़की भी आपके साथ लिफ़्ट में आ जाए, अपनी ब्रा और स्कर्ट उतारे और ये चिल्लाते हुए बाहर भाग जाए कि आपने उस पर हमला किया है."
उनके बयान के बाद ट्विटर पर हैशटैग #EscracheDeSujetadoresbegan यानी 'ब्रा प्रोटेस्ट' ट्रेंड करने लगा. इसे 10,000 बार इस्तेमाल किया जा चुका है.
'बेतुके निर्देश'
स्पेन में इसके अलावा कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिन्होंने लोगों का ग़ुस्सा बढ़ाया है.
इससे पहले मलागा में एक मामले में बलात्कार के पांच अभियुक्तों को बरी कर दिया गया था, तब से हैशटैग #NoEstasSola यानी 'तुम अकेली नहीं हो' 40,000 बार इस्तेमाल हुआ है.
वहीं मलागा के मेयर ने कहा था कि लोगों को इस मामले पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि स्पेन में हर साल 1,000 से ज़्यादा बलात्कार होते हैं.
स्पेन की सरकार ने जो निर्देश दिए उनसे भी लोग नाराज़ हैं.
सरकार ने लोगों से कहा था कि यौन हमलों के मामलों में कमी के लिए लोगों को पर्दे बंद रखने चाहिए और लेटरबॉक्स से अपना नाम हटा लेना चाहिए.