1 . बाबा रामदेव

भारतीय योग गुरु के नाम से जाना जाता है बाबा रामदेव को। योगासन और प्राणायाम योग के क्षेत्र में इन्होंने असीम योगदान दिया है। जगह-जगह जाकर इन्होंने खुद योग शिविर लगाए। कुल मिलाकर देश-विदेश के करीब करोड़ों लोगों को वह योग सिखा चुके हैं और उन्हें योग से फायदा दिला चुके हैं। पतंजलि योग के नाम से संस्था और FMCG उत्पादों के जरिए अब तक योग गुरु के नाम मशहूर बाबा रामदेव 5,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

योग से हेल्‍थ के साथ बढ़ाएं वेल्‍थ भी,मिलिए 10 करोड़पति योग गुरुओं से

2 . योगी हरभजन सिंह

कुंडलिनी योग के महारथी योगी हरभजन सिंह का नाम तो सभी ने सुना होगा। सुरक्षा सेवा से जुड़े योगी हरभजन सिंह की सालाना संपत्ति के बारे में सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। इनकी सालाना संपत्ति 100 करोड़ डॉलर थी।

योग से हेल्‍थ के साथ बढ़ाएं वेल्‍थ भी,मिलिए 10 करोड़पति योग गुरुओं से

3 . भरत ठाकुर

भरत ठाकुर आर्टिस्टिक योग सिखाते हैं। इस काम के लिए इन्होंने कई योग सेंटर शुरू किए हैं। इसके अलावा पैकेज्ड वॉटर, फिल्म प्रोडक्शन के भी व्यवसाय से जुड़े भरत ठाकुर की कुल संपत्ति इस समय 10 करोड़ डॉलर है।

योग से हेल्‍थ के साथ बढ़ाएं वेल्‍थ भी,मिलिए 10 करोड़पति योग गुरुओं से

4 . धीरेंद्र ब्रह्मचारी

हठ योग के लिए खासकर जाने जाते थे धीरेंद्र ब्रह्मचारी। दूर-दूर से योग सीखने के लिए लोग इनके पास पहुंचते थे। इनके नाम से कई योग केंद्र भी चलते हैं। हठ योग के अलावा रियल एस्टेट और बंदूक के कारखाने से जुड़े धीरेंद्र ब्रह्मचारी की कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपये थी।

योग से हेल्‍थ के साथ बढ़ाएं वेल्‍थ भी,मिलिए 10 करोड़पति योग गुरुओं से

5 . बिक्रम चौधरी

योगा स्कूल चलाने वाले बिक्रम चौधरी योग को लेकर दूर-दूर तक फेमस हैं। हजारों लोगों को योग सिखाकर इन्होंने उन्हें रोग मुक्त किया है। योगा स्कूल और पेटेंट रॉयल्टी व्यवसाय से जुड़े बिक्रम की कुल संपत्ति 7.5 करोड़ डॉलर है।

योग से हेल्‍थ के साथ बढ़ाएं वेल्‍थ भी,मिलिए 10 करोड़पति योग गुरुओं से

6 . श्री श्री रविशंकर

आर्ट ऑफ लिविंग का नाम सुनते ही सबसे पहले नाम याद आता है श्री श्री रविशंकर का। सिर्फ आम लोगों को ही नहीं योग और मेडिटेशन से इन्होंने बड़े-बड़े कैदियों की जिंदगी को बदल डाला है। इसके लिए वह देश की बड़ी-बड़ी जेलों में पहुंचकर कैदियों को योग और मेडिटेशन सिखाते हैं। इनकी कुल संपत्ति 1,100 करोड़ रुपये है।

योग से हेल्‍थ के साथ बढ़ाएं वेल्‍थ भी,मिलिए 10 करोड़पति योग गुरुओं से

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk