दीपावली के बाद पटना पहुंचेंगे घटक दलों के सदस्य
महागठबंधन के घटक दलों से जीतकर आए विधायकों को दीपावली के बाद पटना में बुलाया गया है। जहां उनकी औपचारिक बैठक के बाद ही आगे की प्रक्रिया पर काम आरंभ होगा। सभी दलों के विधायकों के साथ अलग अलग बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महागठबंधन के विधायकों की एक संयुक्त बैठक होगी। संभावना है कि नया 36 सदस्यीय हो सकता है। इस मंत्रिमंडल में सोलह मंत्री राजद के कोटे से और चौदह जदयू के कोटे से हो सकते हैं। जदयू के कोटे में मुख्यमंत्री को अगर जोड़ दिया जाए तो संख्या पंद्रह हो जाती है। वहीं कांग्रेस के कोटे से पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर तक है।
तेजस्वी हो सकते हैं डिप्टी सीएम
वैसे अभी तक उप मुख्यमंत्री के पद को लेकर कोई नाम सामने नहीं आया है। पर राजद के सूत्रों से ये चर्चा सुनाई दे रही है कि लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। वर्तमान मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों के पद बरकरार रहने की उम्मीद है। जैसे इनमें बिजेंद्र यादव, विजय कुमार चौधरी, ललन सिंह, पीके शाही, श्याम रजक, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, राम लषण राम रमण, जय कुमार सिंह, बीमा भारती आदि का नाम तय माना जा रहा है।
गांधी मैदान में ही फिर शपथ की संभावना
ऐसा भी सुनने में आरहा है कि नीतीश कुमार इस बार भी गांधी मैदान में ही शपथ लेंगे। घटक दलों को जितनी संख्या में मंत्रिमंडल में जगह मिलनी है उनमें सभी को गांधी मैदान में होने वाले शपथग्रहण समारोह में मौका नहीं मिल सकेगा। वर्तमान में कई मंत्रियों के पास दो-दो या फिर तीन-तीन महकमों का प्रभार है। जिन मंत्रियों के पास एक से अधिक महकमे का जिम्मा है उनके बोझ को कम किया जा सकता है। जदयू कोटे से अभी नए मंत्रियों के नाम की चर्चा आरंभ नहीं हुई है। पर ऐसी उम्मीद है कि कुछ युवा चेहरे को जदयू कोटे से मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। जदयू को अपने नए चेहरे चुनने में यह सहूलियत है कि उसके तीन मंत्री रमई राम, दुलालचंद गोस्वामी और मनोज कुशवाहा हार चुके हैं।
नव निर्वाचित विधायकों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी
चुनाव आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय नायक और चुनाव आयोग के प्रमुख सचिव आरके श्रीवास्तव ने १६वीं विधानसभा चुनाव में जीत कर आए सभी 243 विधायकों की सूची राज्यपाल रामनाथ कोविंद को सौंप दी है। जन प्रतिनिधित्व कानून-1951 की धारा 73 के अनुसार चुनाव आयोग ने विधानसभा के लिए चुने गए 243 सदस्यों के नामों को अधिसूचित कर दिया है।inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk