1. रियो डी जेनेरियो में एक बाइक सवार अपनी बिल्ली को कुछ ऐसे सैर करवा रहा है।
2. 6 अगस्त को रियो ओलंपिक में हुई इस दुर्घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया था। फ्रांस के एक जिमनास्ट सामिर ने वोल्ट प्रतिस्पर्धा के दौरान अपनी टांग तोड़ ली थी।
3. चार साल के इस सीरियन बच्चे की तस्वीर ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। सीरिया में चल रहे युद्ध में बच्चा घायल हो गया था और उसे एंबुलेंस में रखा गया।
4. इराक और सीरिया में कितने भयावह हालात हैं यह हम सभी जानते हैं। अब इस तस्वीर को ही देख लीजिए, एक बच्चे को किस तरह बचाया जा रहा है।
5. भारत के सिलिगुड़ी में एक हाथी बेकाबू हो गया था। और उसने कुछ इस तरह तबाही मचाई।
6. टर्की के सिलोपी शहर में एक औरत अपने टूटे हुए घर के अंदर मायूस खड़ी हुई।
यह भी पढ़ें : 11 इंजन वाला यह हवाई जहाज दिल्ली से मुंबई पहुंचाएगा सिर्फ 3 मिनट में
7. सीरिया से पलायन कर रहा एक परिवार। इसमें मां अपने बच्चे को पीछे बांधकर ले जाती हुई।
8. इराक में रिफ्यूजी कैंप में दो महिला रिश्तेदार जब दो साल बाद मिलीं। तो उन्होंने कुछ इस तरह खुशी जाहिर की।
9. यूएस-मैक्िसको बॉर्डर पर अपने रिश्तेदारों से कुछ इस तरह बात करते हैं, सीमा के आस-पास रहने वाले लोग।
10. न्यूयॉर्क में हुए एक कार्यक्रम में डांसरों ने कुछ इस तरह दर्शकों से वाहवाही लूटी।
यह भी पढ़ें : इस तस्वीर को देखते ही 2 मिनट में खोज निकालना है Pig
11. फ्रांस के एफिल टॉवर के बगल में नदी का पानी का स्तर काफी बढ़ गया। ऐसे में रात में जब यह तस्वीर खींख्ी गई तो काफी खूबसूरत लगी।
12. गाजा शहर में एक कलाकार कुछ यूं करतब दिखाता हुआ।
13. नॉर्थ कोरिया में एक ग्रुप परफॉर्मेंस के दौरान नृत्य का आनंद लेते लोग।
14. कांस फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स नंगे पैर ही पहुंच गईं।
15. नार्थ लीबिया के नजदीक एक बच्चे को बचाते राहतकर्मी।
यह भी पढ़ें : कोई कुत्ते-सांप से भी शादी करता है, ये रही दुनिया की सबसे अजीबोगरीब शादियों की लिस्ट
16. स्पेन में एक समारोह में लोगों ने कुछ इस तरह बनाई मानव इमारत।
17. लीबिया में एक शूटर आईएस के लड़ाकों पर कुछ यूं निशाना लगाए हैं। जैसे ही कोई नजर आएगा उसे गोली मार देंगे।
18. यूथोपिया में सूरी जनजाति के लोगों के जनजीवन को बयां करती यह तस्वीर।
19. रियो में पैरालंपिक गेम्स के दौरान ईजिप्ट का यह खिलाड़ी मुंह से टेबल टेनिस खेलता हुआ।
20. अमेरिका में एक आर्ट के दौरान हजारों लोग कपड़े उतारकर शरीर में कलर लगाकर खड़े हो गए।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk