इंडोनेशिया का रहने वाला है यह शख्स
इंडोनेशिया के एक छोटे से गांव में रहने वाला वेयान सुमरताना इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है। हर कोई जानना चाहता है कि यह वेयान कौन है। वेयान वैसे तो वेल्डिंग का काम करता है लेकिन उसके द्वारा बनाया गया लोहे का हाथ सुर्खियों में छाया है। सबसे बड़ी बात यह है कि वेयान का एक ही हाथ काम करता था और उसने यह कृत्रिम हाथ खुद के लिए बनाया है।
एक हाथ हुआ था पैरलाइज्ड
अपने दोस्तों के बीच में तवान के नाम से चर्चित वेयान वेल्डिंग का काम करने से पहले किसानी का काम करते थे। मगर एक दिन अचानक ऐसा हुआ कि जब वो सुबह सोकर उठे तो उन्हें अहसास हुआ कि उनके बाएं हाथ में कोई हरकत नहीं हो रही है। डॉक्टर्स को दिखाने पर पता चला कि उनका बायां हाथ पैरालाइज़्ड हो गया है। उनके साथ-साथ उनका परिवार भी इस सदमें से उबर नहीं पा रहा था। कुल दो महीने तक वो बिलकुल भी काम नहीं कर पा रहे थे। इस बीच उन्हें पैसों की भी किल्लत होने लगी तभी वेयान के दिमाग में कृत्रिम हाथ बनाने का विचार आया।
और कबाड़ से बना दिया हाथ
वेयान को मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की थोड़ी बहुत समझ थी। ऐसे में उसने 'बायोनिक हाथ' बनाने के लिए सामान जुटाना शुरु कर दिया। पैसों की तंगी के चलते वेयान ने कबाड़ की धातुओं, एक लीथियम बैटरी, गियर व्हील्स, डायनेमो केबल्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से इस कृत्रिम हाथ का निर्माण किया है। वेयान के मुताबिक, 'यह एक लाइ डिटेक्टर मशीन की तरह काम करता है। मैं अपने दिमाग से इसे सिग्नल भेजता हूं और मशीन उसे पकड़ लेती है और मेरी बांह को हरकत में लाती है।'
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk