क्लिंटन से भी बुरे राष्ट्रपति हैं ओबामा,जानें अमेरिका के 10 प्रेसिडेंट में कौन कितना अच्‍छा

10 . बराक ओबामा

चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बराक ओबामा ने 20 जनवरी 2009 को राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला। ये वो समय था जब अमेरिका के सैनिक इराक और अफगानिस्तान में तैनात थे और यहां की इकोनॉमी में पूरी तरह से मंदी का दौर था। इसके बाद सत्ता में आए प्रेसिडेंट ओबामा और देखते ही देखते इनकी रेटिंग अचानक बढ़ गई। ये रेटिंग बढ़ी तो लेकिन 2013 में ये रेटिंग एक बार फिर से गिर गई। इसी के साथ कुछ कम हो गई इनकी लोकप्रियता भी। आइए गौर करें कब उठा था इनकी पॉपुलैरिटी का ग्राफ और कब हो गया धड़ाम।

अधिकतम लोकप्रियता फरवरी 2009 में : 63% रही  

न्यूनतम लोकप्रियता नवंबर 2013 में : 39% रह गई

क्लिंटन से भी बुरे राष्ट्रपति हैं ओबामा,जानें अमेरिका के 10 प्रेसिडेंट में कौन कितना अच्‍छा

9 . जॉर्ज डब्ल्यू बुश

20 जनवरी 2001 को अमेरिका की सत्ता में बतौर प्रेसिडेंट आए जॉर्ज डब्ल्यू बुश। लोकप्रियता के मामले में बराक ओबामा से एक पावदान ऊपर हैं बुश। इनकी अप्रूवल रेटिंग देखते ही देखते 9/11 के अटैक के बाद बढ़ी, लेकिन उतनी ही तेजी के साथ अगले महीनों में नीचे भी गिर गई। कारण था आगे के दिनों में आने मंदी। इसने इनकी लोकप्रियता को बहुत तेजी के साथ नीचे भी गिरा दिया।

अधिकतम लोकप्रियता अक्टूबर 2001 में : 86% रही  

न्यूनतम लोकप्रियता अक्ब्ूबर 2008 में : 24% रह गई

क्लिंटन से भी बुरे राष्ट्रपति हैं ओबामा,जानें अमेरिका के 10 प्रेसिडेंट में कौन कितना अच्‍छा

8 . रिचर्ड निक्सन

20 जनवरी 1969 में इन्होंने यूएस प्रेसिडेंट का पदभार संभाला। साफ सी बात है कि निक्सन की अप्रूवल रेटिंग उनके राष्ट्रपति पद के बहुमत के कारण सबसे अच्छी रही। इसके बाद यहां हुआ वॉटरगेट स्कैंडल। इस स्कैंडल ने इनकी रेटिंग को देखते ही देखते गिरा दिया। उसके बाद इनकी सबसे कम पॉपुलैरिटी रेटिंग 24 प्रतिशत पर आकर टिक गई।

अधिकतम लोकप्रियता नवंबर 1969 में : 67% रही  

न्यूनतम लोकप्रियता नवंबर 1974 में : 24% रह गई

क्लिंटन से भी बुरे राष्ट्रपति हैं ओबामा,जानें अमेरिका के 10 प्रेसिडेंट में कौन कितना अच्‍छा

7 . रोनाल्ड रीगन

20 जनवरी 1981 को रीगन यूएस के प्रेसिडेंट बने। अप्रूवल रेटिंग के हिसाब से रीगन सातवें सबसे पॉपुलर यूएस प्रेसिडेंट बने। सिर्फ यही नहीं 2013 के गैलअप पोल के हिसाब से वह यूएस के दूसरे सबसे मॉडर्न प्रेसिडेंट चुने गए। इनकी सबसे कम अप्रूवल रेटिंग 80 के दशक में सामने आई। ये वो दौर था जब अमेरिका में मंदी के बादल छा गए थे।

अधिकतम लोकप्रियता मई 1981 में : 68% रही  

न्यूनतम लोकप्रियता नवंबर 1983 में : 36% रह गई

क्लिंटन से भी बुरे राष्ट्रपति हैं ओबामा,जानें अमेरिका के 10 प्रेसिडेंट में कौन कितना अच्‍छा

6 . लिंडन बेन्स जॉनसन

22 नवंबर 1963 में लिंडन को अमेरिका का प्रेसिडेंट चुना गया। जेएफके की हत्या के बाद जॉनसन को अचानक राष्ट्रपति पद पर बैठाने के लिए जोर दिया गया। प्रेसिडेंट बनने के बाद दो साल तक जॉनसन की पॉपुलैरिटी 50 प्रतिशत से भी ऊपर रही। उसके कुछ समय बाद वियतनाम वॉर के कारण इनकी लोकप्रियता नीचे आने लगी।  

अधिकतम लोकप्रियता फरवरी 1964 : 77 % रही  

न्यूनतम लोकप्रियता अगस्त 1968 में : 35% रह गई

क्लिंटन से भी बुरे राष्ट्रपति हैं ओबामा,जानें अमेरिका के 10 प्रेसिडेंट में कौन कितना अच्‍छा

5 . बिल क्लिंटन

20 जनवरी 1993 को यूएस के प्रेसिडेंट बने बिल क्लिंटन। अन्य राष्ट्रपतियों की तरह पदभार संभालते ही कुछ समय तो बिल क्लिंटन की अप्रूवल रेटिंग भी काफी अच्छी रही। 1998 में मोनिका लेविंस्की स्कैंडल के खुलासे के कारण तो इनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा हाईट पर चली गई। आखिर में कार्यकाल खत्म होते-होते इनकी पॉपुलैरिटी रेटिंग नीचे को आने लगी।

अधिकतम लोकप्रियता फरवरी 1998 : 67 % रही  

न्यूनतम लोकप्रियता जून 1993 में : 41 % रह गई

क्लिंटन से भी बुरे राष्ट्रपति हैं ओबामा,जानें अमेरिका के 10 प्रेसिडेंट में कौन कितना अच्‍छा

4 . जॉर्ज हर्बर्ट वॉकर बुश

20 जनवरी 1989 में यूएस को अपना नया प्रेसिडेंट मिला। ये थे जॉर्ज हर्बर्ट वॉकर बुश। इन्होंने अपनी फॉरेन पॉलिसी के कारण सबसे ज्यादा लोकप्रयिता बटोरी। अमेरिका की जनता ने कोल्ड वॉर के खत्म होते होते इनको पॉपुलैरिटी की सबसे ज्यादा ऊंचाई पर पहुंचा दिया। आखिर में कार्यकाल खत्म होते-होते बुश ने स्लो इकोनॉमी और बिल क्िलंटन से री-इलेक्शन के कारण अपनी प्रसिद्धी को कम करा लिया।

अधिकतम लोकप्रियता मार्च 1991 : 84 % रही  

न्यूनतम लोकप्रियता जुलाई 1992 में : 30 % रह गई

क्लिंटन से भी बुरे राष्ट्रपति हैं ओबामा,जानें अमेरिका के 10 प्रेसिडेंट में कौन कितना अच्‍छा

3 . फ्रैंकलिन डेलानो रूजवेल्ट

4 मार्च, 1933 में ये अमेरिका के राष्ट्रपति बने। अपने कार्यकाल के दौरान इनकी पॉपुलैरिटी कभी भी 50 प्रतिशत से नीचे नहीं आई। हां, इसी दौरान सेकेंड वर्ल्ड वॉर के समय वह बुरी तरह से डिप्रेशन में जरूर आ गए।

अधिकतम लोकप्रियता जनवरी 1942 : 84 % रही  

न्यूनतम लोकप्रियता अगस्त 1938 में : 51% पर आई

क्लिंटन से भी बुरे राष्ट्रपति हैं ओबामा,जानें अमेरिका के 10 प्रेसिडेंट में कौन कितना अच्‍छा

2 . ड्वाइट डेविड आइजनहावर

ड्वाइट ने 20 जनवरी 1953 को अमेरिकन प्रेसिडेंसी का कार्यभार संभाला। इनके पहले दौर में इनकी पॉपुलिटी हाइट पर ही रही। इनकी भी लोकप्रियता 50 प्रतिशत से नीचे नहीं गिरी।

अधिकतम लोकप्रियता नवंबर 1955 : 78 % रही  

न्यूनतम लोकप्रियता मार्च 1958 में : 49% पर आई

क्लिंटन से भी बुरे राष्ट्रपति हैं ओबामा,जानें अमेरिका के 10 प्रेसिडेंट में कौन कितना अच्‍छा

1 . जॉन एफ कैनेडी

पॉपुलैरिटी के मामले में नंबर वन पर रहे यूएस के पूर्व प्रेसिडेंट जॉन एफ कैनेडी। इन्होंने 20 जनवरी 1961 में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला। कैनेडी 2.8 साल के लिए कार्यालय में रहे। इनकी अप्रूवल रेटिंग कभी भी 55 प्रतिशत से नीचे नहीं पहुंची। हालांकि इन्होंने नस्लीय अशांति और अंतरराष्ट्रीय अस्थिरता के दौरान राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया था। इसके बावजूद मैसाचुसेट्स से आए इस युवा अध्यक्ष ने अपने करिश्मे और आदर्शवाद का इस्तेमाल कर जनता का दिल जीत लिया।

 

अधिकतम लोकप्रियता अप्रैल 1961 : 80 % रही  

न्यूनतम लोकप्रियता सितंबर 1963 में : 56% पर आई

Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk