कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। The Kerala Story Boxoffice Collection Day 10: 5 मई को रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काफी विवादों से घिरी है। फिल्म को रिलीज हुए दस दिन पूरे हो चुके है। पहले वीकेंड पर धमाकेदार कमाई करने के बाद अब फिल्म अपने दूसरे वीकेंड पर भी तहलका मचाने में कामयाब रही। फिल्म को लेकर देश भर के कई हिस्सों में फैले विवाद का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नही दिख रहा है। फिल्म थिएटर्स में धीरे-धीरे अपने पैर जमाते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। मूवी हर दिन एक नए कलेक्शन के साथ सामने आ रही है और लोगों को ये काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है।
#TheKeralaStory crosses HALF-CENTURY in *Weekend 2* [Fri to Sun]… Records its *highest single day* number on [second] Sun… Inches closer to ₹ 150 cr, speeding towards ₹ 200 cr… [Week 2] Fri 12.35 cr, Sat 19.50 cr, Sun 23.75 cr. Total: ₹ 136.74 cr. #India biz. #Boxoffice… pic.twitter.com/lMq2xT8lm0
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 15, 2023
150 करोड़ क्लब में जल्द एंट्री करेगी फिल्म
इस फिल्म ने रिलीज के दिन 8 करोड़ की कमाई की। इसके बाद पहले वीकेंड पर फिल्म ने शनिवार को 11.22 करोड़ और रविवार को 16.40 करोड़ अपने नाम किए। अब बात करें सोमवार की तो इस दिन भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया या यूं कहे कि ओपनिंग डे से ज्यादा कलेक्शन किया। वीकेंड के बाद सोमवार 8 अप्रैल को फिल्म 10.07 करोड़ कमाने में कामयाब रही। वहीं मंगलवार की बात करें तो इसके खाते में 11.14 करोड़ आकर गिरे। फिल्म रिलीज के छठवें दिन 12 करोड़ कमाए और सातवें दिन 12.50 करोड़ की कमाई की। फिल्म रिलीज के नेक्स्ट फ्राइडे फिल्म ने 12.30 करोड़ अपने नाम किए। अब बात करें दूसरे वीकेंड की तो शनिवार को 19.50 करोड़ और रविवार को 23.75 करोड़ कमाते हुए फिल्म ने देशभर से 136.74 करोड़ का कलेक्शन किया जो 150 करोड़ छूने के काफी करीब है।
View this post on Instagram
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk