बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इंडियन मोटरसाइकिल की धूम पूरी दुनिया में है. आपको बता दें कि अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी की शुरुआत अमेरिका के स्प्रींगफिल्ड से हुई थी. इंडियन मोटरसाइकिल का इतिहास भी काफी पुराना है.
यह कंपनी सन 1901 से 1953 तक अपने बाइकों का उत्पादन करती रही. शुरुआत में इस कंपनी का नाम हेनडी था. लेकिन सन 1928 में इस कंपनी का नाम बदलकर इंडियन मोटरसाइकिल हो गया. सन 1910 कि दौरान इंडियन मोटरसाइकिल दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी थी. अब आपके लिए खुशी की बात यह है कि यह कंपनी भारतीय सड़कों की तरफ अपना रुख कर रही है.
जी हां, इंडियन मोटरसाइकिल ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है कि वो भारतीय बाजार में अपने मोटरसाकिलों को उतारने जा रही है. साल 2011 में पोलारिस इंडस्ट्री ने इंडियन मोटरसाइकिल को खरीदा. अमेरिका में विश्व युद्ध द्वितीय के दौरान आर्मी में इस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल जमकर किया गया. इसे आप कई पुरानी और नई हॉलीवुड फिल्मों में देख सकते हैं. हरे रंग की दमदार लुक वाली मोटरसाइकिल जिसके पेट्रोल टैंक पर सफेद रंग का स्टार बना हुआ, को आपने कई फिल्मों में देखा होगा.
Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk