हार्ट आइकन में नए इमोजी
रिपोर्ट के मुताबिक, एक टि्वटर यूजर निंजी ने जब एक ट्वीट को लाइक करना चाहा। तो उसमें कई एक्सप्रेसिव इमोजी दिखाई दिए। जिसमें कि नापसंद वाले भी कई इमोजी शामिल थे। हालांकि जब इस ट्वीट की सच्चाई जानने की कोशिश की, तो पता चला यह यूजर्स टेस्टेड टि्वटर एप एक्सेस कर रहा है। यानी कि कंपनी ने अभी इस नए फीवर्स को आईओएस यूजर्स के लिए टेस्ट किया है। जिसमें कि ट्वीट के नीचे हार्ट ऑप्शन पर क्िलक करते ही यूजर को ढेरो इमोजीस नजर आएंगे जिसमें कि आप अपने मनपसंद इमोजी को पोस्ट कर सकते हैं।


पसंद के अनुसार मिलेगा लाइक
टि्वटर बहुत जल्द यह नया फीचर्स रोल आउट करने वाला है। यह काफी इंट्रेस्टिंग है। यानी कि आप अपनी पसंद के अनुरुप ही ट्वीट को लाइक या डिसलाइक कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें कई इमोशंस ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे।

inextlive from Technology News Desk

 

 

Technology News inextlive from Technology News Desk