17 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म मेकर करन जौहर के बैनर तले बनी फिल्म 'The Ghazi Attack' का ट्रेलर बुधवार सुबह रिलीज किया गया है। यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होगी। संकल्प रेड्डी निर्देशित यह फिल्म पाकिस्तानी पनडुब्बी ‘पीएनएस गाजी’ के रहस्यमय ढंग से डूबने के बारे में हैं। फिल्म आंशिक रूप से संकल्प रेड्डी की लिखी किताब ‘ब्लू फिश’ पर भी आधारित है। फिल्म में राना डुग्गुबाती और तापसी पन्नू मुख्य किरदार में होंगे। इसके अलावा के के मेनन और अतुल कुलकर्णी भी लीड रोल में हैं। वहीं दुनिया को अलविदा कह चुके ओम पुरी भी इस फिल्म में नेवी अफसर के रूप में नजर आएंगे।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच लड़े गए एक ऐसे युद्ध की है। जिसका चर्चा कहीं भी नहीं होती। साल 1971 में जब बांग्लादेश की आजादी को लेकर भारत ने पहल की थी, तो पाकिस्तान को यह नागवार गुजरा था। बीच में भारत के आने के चलते पाकिस्तान को समुद्र के रास्ते बंगाल की खाड़ी होते हुए बांग्लादेश पहुंचना पड़ता था। यह इतना आसान नहीं था क्योंकि बंगाल की खाड़ी में आईएनएस विक्रांत प्रहरी के तौर पर खड़ा था। पाकिस्तान ने उस समय विक्रांत को डुबाने के लिए एक गुप्त मिशन बनाया और अपने सब मरीन 'गाजी' को समुद्र में उतारा। भारत को इसकी भनक लग गई और उन्होंने गाजी से टक्कर लेने के लिए पनडुब्बी ‘एस21’ तैयार की। इस भारतीय पनडुब्बी के कार्यकारी अधिकारी और उनकी टीम ने 18 दिनों तक पानी के अंदर लड़ाई लड़ी और 'गाजी' को डुबो दिया।
दया… इन 10 फिल्मों में तो गड़बड़ ही गड़बड़
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk