दोनों राज्यों में 25 नवंबर से पांच चरणों में मतदान होगा.
चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए यह जानकारी दी.
आयोग के अनुसार दोनों राज्यों में 25 नवंबर को पहले चरण का, दो दिसंबर को दूसरे चरण, नौ दिसंबर को तीसरे चरण, 14 दिसंबर को चौथे चरण और 20 दिसंबर को पांचवें चरण का मतदान होगा.
झारखंड में विधानसभा में कुल 81 सीटें और जम्मू कश्मीर में 87 सीटें हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत के अनुसार दोनों राज्यों में शनिवार से ही आचार संहिता लागू हो जाएगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने बताया कि कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र दोनों राज्यों में शनिवार से ही आचार संहिता लागू हो जाएगी.
आयोग ने बताया कि दोनों राज्यों के अलावा दिल्ली की तीन विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव पांच चरणों में इन्हीं तारीखों पर होंगे.
दिल्ली की ये तीन सीटें महरौली, तुग़लकाबाद और कृष्णानगर की हैं. इन सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव होंगे.
चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अगर दिल्ली विधानसभा भंग हो जाती है तो दिल्ली के उपचुनाव नहीं होंगे.
International News inextlive from World News Desk