यह है तरीका :-
स्टेप : 1
सबसे पहले यू-ट्यूब पर जाकर अपने पसंदीदा वीडियो या सॉन्ग को सर्च करके उसे ओपन कर लें।
स्टेप : 2
इसके बाद उसे प्ले करते ही यू-ट्यूब के यूआरएल में जाकर Youtube शब्द के आखिरी तीन वर्ड (ube) को हटा दीजिए। इसके हटाते ही इंटर कर दीजिए और यह सीधे Yout.com पर ले जाएगा।
स्टेप : 3
नया पेज खुलते ही यहां पर आपको वीडियो के फॉर्मेट ऑप्शन मिलेगा। यानी कि आपको एमपी 3 या एमपी 4 दोनों वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही वीडियो क्वॉलिटी ऑप्शन भी यहां मौजूद होगा। इसके नीचे 'रेड डॉट' में रिकॉर्ड ऑप्शन होगा जिस पर क्िलक करते ही वीडियो डाउनलोड होकर सेव हो जाएगा।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk