जब किसी पर गुस्सा आए और मन घर में रखी महंगी चीजों को तोडऩे का करे तो हम अपने गुस्से को दबा कर मन मसोस कर बैठ जाते हैं. मगर अमेरिका में ‘द डिस्ट्रक्शन कंपनी’ नाम का एक ऐसा फाइट क्लब खोला गया है जहां तोड़-फोड़ करने के शौकीन रईसजादे अपने मन की भड़ास निकालेंगे. इस क्लब के मेंबर्स को तोडऩे के लिए कीमती चीजों की लिस्ट में से अपनी पसंदीदा चीज चुननी होगी. इसमें फर्नीचर, टीवी, गिटार, फैक्स मशीन, बाइक, लैपटॉप और क्रॉकरी जैसी चीजों को शामिल किया गया है.
यहां आप कार और पियानो भी तोड़ सकते हैं. क्लब का मेंबर बनने के लिए एनुअल फीस के अलावा जो तोड़ेंगे उसका भी भुगतान करना होगा. अपनी फेवरिट चीज को सेलेक्ट करने के बाद उसे तोडऩे के लिए बेसबॉल बैट, गोल्फ स्टिक, हॉकी स्टिक, कुल्हाड़ी, हथौड़ा और तलवार में से किसी एक को चुनना होगा.
अनोखी प्रतिभाएं.
न्यूजर्सी में खोले गए इस अनोखे क्लब को फ्यूचर में लॉस एंजिलिस और लंदन में खोलने का भी प्लान है. इस क्लब के मेंबर्स में 40 परसेंट महिलाएं हैं. क्लब के स्पोक्सपरसन का कहना है कि उनका उद्देश्य लोगों के अहिंसक बर्ताव को नहीं बल्कि उनमें छिपी चीजों को तोडऩे की प्रतिभा को उभारना है.
International News inextlive from World News Desk