अपने रंग और स्टाइल के अलावा यह कार रफ़्तार के लिए भी सुर्खियां बटोर रही हैं.
कंपनी का दावा है कि यह कार स्टार्ट होने के महज 3.7 सेकेंड में 60 मील प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है. इसकी अधिकतम स्पीड 185 मील प्रति घंटा है.
टोयोटा मोटर ने अपनी नई कार मिराई से एक नया प्रयोग किया है.
यह कंपनी की पहली हाइड्रोजन ईंधन वाली कार है जिसे कुछ ही ग्राहक ख़रीद सकेंगे. यह कार पर्यावरण के अनुकूल है.
इसकी कीमत 57 हज़ार डॉलर तय की गयी है लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक़ इसकी अत्याधुनिक तकनीकी को देखते हुए यह कीमत ज़्यादा नहीं लगती.
2016 जगुआर एफ-टाइप के साथ ही जगुआर एक नए तरह की कार ला रही है.
कंपनी संदेश देना चाहती है कि पुरानी स्टाइल ज़रूरी नहीं है कि बुरी हो और कई बार बुरा होना भी अच्छा होता है.
कार में छह सिलिंडर वाला इंजन है. इसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग है. कार के मैन्युअल गियर सिस्टम का भी अपना एक मज़ा है.
माज़दा की नई एसयूवी कार सीएक्स-3 की भी विशेषज्ञों ने काफ़ी तारीफ़ की.
लोगों का मानना है कि यह कार बाज़ार में ज़रूर रफ़्तार पकड़ेगी. शायद इस कार का सबसे आकर्षक फ़ीचर इसका गैस-पेडैल हैं.
इसका एक्सीलेटर ऊपर से लटकने के बजाय फ्लोर-हाइंज्ड है जो इस रेंज की कारों से इसे थोड़ा अलग बनाता है.
यूरोप की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी नई कार गोल्फ़ आर वैरिएंट ऑटो शो में उतारी.
कार का इंजन काफ़ी शक्तिशाली है जो महज 5.1 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है.
इसकी अधिकतम रफ़्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह कार यूरोप में 2015 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
लेकिन अमरीका में इसकी बिक्री के बारे में कंपनी ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है.
मर्सीडीज़ ने ऑटो शो में मर्सीडीज मेबाख एस600 मॉडल पेश किया.
इस कार में रेफ्रिजेटर, शैंपेन फ्लुएट्स और डुयल रिक्लाइनिंग पिछली सीट में है.
इस कार के दरवाज़ों को इस तरह बनाया गया है कि बाहर का शोर अंदर नहीं आएगा.
कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे शांत कारों में से एक है.
भले ही लॉस एंजिल्स ऑटो शो हो लेकिन यहाँ मिनी सिटीसर्फर कॉन्सेप्ट भी पेश किया गया.
इसे बीएमडबल्यू की एक सहायक कंपनी ने बनाया है.
इस इलेक्ट्रॉनिक दुपहिया वाहन को पार्किंग स्थल से असली मंज़िल तक पहुँचने के लिए बनाया गया है.
बैटरी से चलने वाला सिटीसर्फर स्कूटर 15 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकता है.
एक बार चार्ज होने पर यह 10-15 मील तक का सफ़र तय कर सकता है.
इसका वज़न मात्र 18 किलोग्राम है. यह मॉडल होंडा के 1980 के दशक के मिनी स्कूटर की याद दिलाता है.
हालांकि नए ज़माने के इन मॉडल में मोबाइल चार्ज़ करने की भी सुविधा उपलब्ध है.
इस शो में ज़ोरदार वापसी के मामले में फ़ोर्ड शेल्बाई जीटी350 मस्टैंग का कोई मुक़ाबला नहीं रहा.
कंपनी ने अपने 1965 के मॉ़डल को बिल्कुल नए अंदाज़ में पेश किया है. कुछ लोगों का मानना है कि इस ऑटो शो की यह सबसे ज़ोरदार पेशकश रही है.
लेकिन 500 से ज़्यादा हॉर्सपावर के इंजन वाली इस शक्तिशाली कार की असली परीक्षा सड़कों पर ही होगी.
लेक्सस एलएफ-सी2 कॉन्सेप्ट बिना छत वाली कार है.
कार का सुनहरा रंग काफ़ी आकर्षक है. तड़क-भड़क के शौक़ीनों को यह कार ज़्यादा भाएगी.
कई कार विशेषज्ञ ऑडी प्रोलॉग कॉन्सेप्ट को इस शो की सबसे आकर्षक डि़ज़ाइन वाली कार मान रहे हैं.
कार में 605 हॉर्सपावर का इंजन है. कार करीब 3.7 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ लेगी.
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk