इस प्रेम कहानी में आए कई टि्वस्ट
लव मैरिज करना कभी भी आसान नहीं रहता, यह बात टीना और अनिल से बेहतर कौन जान सकता है। खानदान बड़ा हुआ तो क्या हुआ, यहां भी मनपसंद शादी करने की इजाजत नहीं मिलती। अनिल और टीना दोनों ही गुजराती फैमिली से थे, जहां एक ओर टीना के घरवाले काफी खुले विचारों के थे तो वहीं अनिल का परिवार थोड़ा रूढ़िवादी था। इन दोनों की शादी उतनी आसानी से नहीं हुई जितना हम सोचते हैं। दो अजनबियों को मिलना, फिर प्यार होना, घरवालों की मनाही और तमाम उतार-चढ़ाव के बाद यह प्रेम कहानी अपनी मंजिल तक पहुंची।
नहीं हुआ था पहली नजर में प्यार
अनिल ने टीना को एक शादी समारोह में देखा था। अनिल के मुताबिक उन्हें टीना से पहली नजर में प्यार नहीं हुआ था। टीना शादी में जो साड़ी पहनकर आईं थी, अनिल वही देखकर आकर्षित हो गए। इसकी मुख्य वजह भी थी क्योंकि टीना काले रंग की साड़ी पहनकर आईं थीं और पूरी पार्टी में वह इकलौती ऐसी थीं जो ब्लैक ड्रेस में थीं। यहां पर इन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। कुछ समय बाद अमेरिका के फिलाडेल्फिया में इन दोनों की दोबारा मुलाकात हुई। वहां पर एक व्यक्ित ने टीना और अनिल का परिचय करवाया, तब अनिल ने टीना से कहीं घूमने चलने को कहा। उस वक्त टीना एक बड़ी स्टार थीं, उनके पास इस तरह के कई ऑफर आते रहते थे। ऐसे में उन्होंने अनिल का यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।
ऐसे शुरु हुई प्रेम कहानी
कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है। टीना ने अनिल का प्रस्ताव तो ठुकराया लेकिन यह कहानी का अंत नहीं था। साल 1986 की बात है, टीना की एक भतीजी ने फिर से अनिल और टीना की मुलाकात करवाई। उस वक्त टीना किसी से मिलने के मूड में नहीं थीं, लेकिन भतीजी के बार-बार कहने पर आखिर में टीना इस मीटिंग के लिए तैयार हो गईं। टीना को अनिल की सिंप्लिसिटी भा गई, उन्हें लगा कि अनिल काफी सच्चे और सीधे व्यक्ित हैं। इससे पहले टीना ने ज्यादातर फिल्म क्षेत्र से जुड़े लोगों से बातचीत की थी लेकिन अनिल गुजराती थी और दोनों ने उसी भाषा में बात की। बस यहीं से इस प्रेम कहानी की शुरुआत हो गई।
परिवार नहीं हुआ राजी
जब दो लोग प्यार में पड़ते हैं, तो सबकुछ उनके मनमुताबिक हो ऐसा जरूरी नहीं है। टीना-अंबानी की इस प्रेम कहानी में टि्वस्ट आना बाकी थी। अनिल के परिवार को इन दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियां पसंद नहीं आईं। अनिल के पैरेंट्स मानते थे कि फिल्म जगत से जुड़ी एक्ट्रेसेज आम लड़कियों से अलग होती हैं। इन्हें संस्कारों की समझ नहीं होती। अनिल ने अपनी बात मनवाने की काफी कोशिशें की, लेकिन अंबानी परिवार अपनी जिद पर अड़ा रहा। जिसके बाद अनिल और टीना ने एक-दूसरे से दूरी बना ली। दोनों के बीच करीब चार साल तक कोई बातचीत नहीं हुई। इस दौरान अनिल काफी निराश और गुमसुम रहने लगे थे, वह टीना को दिलो-जान से चाहते थे।
फिर ले लिया ब्रेकअप
इस रिश्ते के खत्म होने से टीना को भी काफी दुख पहुंचा था। लेकिन वह फिर से अपने करियर पर फोकस हो गईं और सभी अधूरी फिल्में पूरी करके इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने अमेरिका चली गईं। फिर एक दिन लॉस एंजेल्स में भूकंप आने की खबर सुनकर अनिल काफी घबरा गए, उन्होंने तुरंत टीना को फोन मिलाकर हालचाल पूछे। फोन पर यह बात कुछ ही मिनटों की थी, टीना के सुरक्षित होने की खबर सुनते ही अनिल ने फोन कट कर दिया था। उस वक्त टीना काफी अपसेट हो गईं, उनके जेहन में पुरानी यादें फिर से ताजा हो गईं थीं।
आखिर बेटे की जिद हुई पूरी
इधर अंबानी परिवार अनिल के लिए एक अच्छी लड़की की तलाश कर रहा था। कई रिश्ते आए लेकिन अनिल ने शादी करने से मना कर दिया। अनिल सिर्फ और सिर्फ टीना से ही शादी करना चाहते थे। आखिर में बेटे की जिद के आगे अंबानी परिवार को झुकना पड़ा और उन्होंने अनिल और टीना की शादी को हरी झंडी दिखा दी। यह खबर सुनते ही अनिल ने तुरंत टीना को फोन कर वापस भारत आने की बात कही। उस वक्त टीना को लगा कि, उन्हें कहीं फिर से निराश न होना पड़े। इसलिए वह भारत आने का प्लॉन आगे बढ़ाती गई। ऐसा करते-करते करीब छह हफ्ते हो गए। आखिर में अनिल ने टीना को कह ही दिया कि, अगर तुम कल नहीं आती हो तो मैं तुमसे फिर कभी बात नहीं करूंगा। बस फिर क्या टीना को भारत आना पड़ा।
टीना के भारत आते ही अनिल उनके घर मिलने पहुंच गए। जहां उन्होंने घरवालों के सामने टीना को शादी का प्रस्ताव दिया। दोनों परिवारों ने इसकी रजामंदी दे दी और बड़े धूमधाम से यह शादी हुई। इस शादी में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk