बीजिंग (एएनआई)। टिक टाॅक की मदर कंपनी बाइट डांस को 6 अरब डाॅलर की चपत लग सकती है। बाइट डांस एक चीनी कंपनी है। भातर सरकार ने टिक टाॅक सहित 59 चीनी एप्लीकेशन को बैन कर दिया है। इसमें टिक टाॅक भारत में बहुत पाॅपुलर एप है। ग्लोबल टाइम्स में कहा गया है कि पिछले महीने भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद भारत के एप बैन निर्णय से चीन की इंटरनेट कंपनी बाइट डांस को उसके एप टिक टाॅक की वजह से 6 अरब डाॅलर का नुकसान हो सकता है।
सभी एप मिलाकर हो सकता है बड़ा नुकसान
बाइट डांस से संबंधित एक सूत्र ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में भारतीय बाजार में 1 अरब डाॅलर से ज्यादा का निवेश किया था। बैन की वजह से कंपनी के व्यापार को भारत में काफी धक्का लग सकता है। ज्यादा से ज्यादा कंपनी को 6 अरब डाॅलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है। ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि अन्य सभी एप को जोड़ दिया जाएगा तो नुकसान की मात्रा और बढ़ सकती है। बाइट डांस के तहत टिक टाॅक एप्लीकेशन शाॅर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। हलो एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।
चीनी एप्लीकेशन से देश की सुरक्षा को खतरा
कंपनी ने टिक टाॅक और हलो एप्लीकेशन भारतीय बाजार के लिए उतारा था। बैन होने की लिस्ट में वीगो वीडियो भी था जो बाइट डांस कंपनी का ही है। मोबाइल एप एनालिसिस कंपनी सेंसर टोअर के मुताबिक, मई में टिक टाॅक 11.2 करोड़ बार डाउनलोड किया गया था। भारतीय बाजार में 20 प्रतिशत था जो अमेरिकी बाजार के दोगुना संख्या थी। आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चीनी एप्लीकेशन से देश की सुरक्षा, एकता और संप्रभुता को खतरा है।
Business News inextlive from Business News Desk