1. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी :
सबसे ज्यादा अरबपति देने वाले कॉलेजों की लिस्ट में इंग्लैंड की हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी टॉप पर है। यहां से सर्वाधिक दौलतमंद 1,906 भूतपूर्व छात्र हैं। जो आज खुद का बिजनेस या किसी कंपनी के बड़े पद पर कार्यरत हैं। इनकी कंबाइंड वेल्थ 52.71 लाख करोड़ रुपये है।
2. पेंसलवेनिया यूनिवर्सिटी :
यूएस के फिलाडेल्फिया में मौजूद पेंसलवेनिया यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए छात्र आज बड़े-बड़े पदों पर हैं। यहां से करीब 832 अल्ट्रा हाई नेटवर्थ एल्यूमिनाई निकले। जिनकी कुल संपत्ति 23 लाख करोड़ रुपये है।
3. कोलंबिया यूनिवर्सिटी :
न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी भी पढाई-लिखाई के मामले में काफी आगे है। यहां से पढकर निकले करीब 578 भूतपूर्व छात्र काफी दौलतमंद हैं। इनकी कुल संपत्ति 19.95 लाख करोड़ रुपये है।
4. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी :
अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़कर निकलने वाले छात्र काफी सफल माने जाते हैं। रिपोर्ट की मानें तो यहां से पढ़े करीब 488 छात्र ऊंचे मुकाम तक पहुंचे। इनकी कुल संपत्ति करीब 10 लाख करोड़ रुपये है।
5. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी :
कैलीफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी भी इस मामले में पीछे नहीं है। यहां से निकले 466 एल्यमिनाई काफी दौलतमंद हैं। इनकी कंबाइंड वेल्थ 26.26 लाख करोड़ रुपये है।
6. एमआईटी :
कैंब्रिज की एमआईटी (Massachusetts Institute of Technology) इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए काफी बेहतर मानी जाती है। यहां से निकले 375 एल्यूमिनाई के पास कुल संपत्ति 13 लाख करोड़ रुपये है।
7. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो :
शिकागो की इस यूनिवर्सिटी से पढ़कर निकले 371 छात्रों ने आगे चलकर काफी पैसा कमाया। इनकी कुल कमाई 6 लाख करोड़ रुपये है।
8. नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी :
अमेरिका में इलिनियस में स्िथत नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से पढ़कर निकले छात्र भी काफी सफल माने जाते हैं। यहां से करीब 365 छात्र ऐसे हैं जिनकी कुल कमाई 5.20 लाख करोड़ रुपये है।
9. येल यूनिवर्सिटी :
अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से 360 छात्र पढ़कर निकले। जिनकी कंबाइंड वेल्थ 10.14 लाख करोड़ रुपये है।
10. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी :
न्यूजर्सी में स्थित प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से 330 ऐसे छात्र पढ़कर निकले, जिन्होंने काफी दौलत कमाई। इनकी कुल संपत्ति 12 लाख करोड़ रुपये है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk