ऐसा किया कारनामा
ये हैं 27 साल के चेन जीया। क्लिप में आप देखेंगे कि चेन सिर्फ 10 सेकेंड में सारी मोमबत्तियों को मुक्केबाजी से बुझा रहे हैं। इस फुटेज को चाइनीज वीडियो शेयरिंग साइट पर 12 अक्टूबर को शेयर किया गया है। चेन के बारे में बताया गया है कि वह चीन के हेनान प्रांत से आए हैं। बता दें कि ये वही हेनान प्रांत है जहां से शाओलिन मार्शल आर्ट की शुरुआत हुई थी। शाओलिन कुंगफू को चीन के सबसे बड़े कुंगफू स्कूल के तौर पर देखा जाता है।

चेन बताते हैं ऐसा
चेन कहते हैं कि अक्सर लोग उनको चैलेंज करते थे कि उनकी ये स्किल झूठी है। यहां उनके इस स्टंट को साबित करने के लिए वीडियो में एक और आदमी को काले कपड़ों में खड़ा किया गया है। ये आदमी कोई रिपोर्टर मालूम पड़ता है। वह भी हवा में पंच मारता है, लेकिन उसके ऐसा करने से मोमबत्तियां नहीं बुझतीं। वीडियो के आखिर में चेन मोमबत्तियां और लकड़ियों की स्टिक को भी तोड़ते दिखाई दे रहे हैं।

 


करके दिखाया ऐसा
चेन ने दावा किया कि उन्होंने शाओलिन से एक और कला सीखी है। वह है हाथों से चट्टान को तोड़ देने की। इसको साबित करने के लिए भी उनको एक पार्क में ले जाया गया। यहां उन्होंने अपनी इस बात में भी खुद को साबित कर दिखाया। महज कुछ घूसों से उन्होंने पत्थर को भी तोड़ दिया। ये पत्थर 4 किलोग्राम का था। देखते ही देखते उन्होंने इसके दो टुकड़े कर दिए। वहीं मौके पर मौजूद एक आदमी को इस पर भी शक हुआ तो वो खुद दो और पत्थर मौके पर ले आए। उन्होंने उसे उसको भी तोड़ने को कहा। चेन ने उसको भी तोड़ के दिखा दिया।
Weird Newsinextlive fromOdd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk