गार्ड ले आया कटआउट, पीएम ने कहा इससे पूछो
सोमवार को देश में कुछ समय बाद होने वाले चिल्ड्रेन डे के बारे में थाईलैंड के पीएम मीडिया को संबोधित कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने अपना संबोधन खत्म किया, तो वह आगे बढ़ गए। लेकिन पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने चाहे। वह वापस आए और अपने गार्ड को कहा कि कटआउट लेकर आओ, जिसके बाद वहां पर कट आउट लाया गया। पीएम ने मीडिया कर्मी से कहा कि आप इनसे सवाल पूछिए।
इस राजकुमारी के लिए बनवाया गया था 27 लाख का टॉयलेट
जो सरकार के खिलाफ लिखेगा, फांसी पर चढ़ेगा
यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने इस तरह मीडियाकर्मियों का मज़ाक उड़ाया हो, इससे पहले उन्होंने एक कार्यक्रम में साउंड टेक्निशियन के कान खींच दिए थे। उसी कार्यक्रम में मजाक में पीएम ने कहा था कि जो सरकार के खिलाफ लिखेगा, उसे फांसी चढ़ा दी जाएगी। प्रयुत चान ओचा प्रधानमंत्री बनने से पहले थाईलैंड के आर्मी चीफ थे। लेकिन साल 2014 में लोकतांत्रिक सरकार को खूनी तख्तापलट के बाद उन्होंने सत्ता पर कब्जा जमा लिया। हालांकि, ओचा ने साल 2017 के नवंबर में चुनाव का वादा किया था।
91 साल की उम्र में ग्रेजुएट हुईं ये 'दादी'
International News inextlive from World News Desk