जज ने जॉन पीटर स्मिथ अस्पताल को मर्लिस मुनोज़ से जीवन रक्षक प्रणाली हटाने के लिए सोमवार शाम तक का वक़्त दिया है.
मर्लिस मुनोज़ जब नवंबर में अचेत अवस्था में चली गईं थी तब वे 14 सप्ताह की गर्भवती थीं. माना जाता है कि ख़ून का थक्का जमने से उनके मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया था.
अस्पताल ने अदालत में तर्क दिया था कि टेक्सास का क़ानून गर्भवती महिलाओं से जीवन रक्षक प्रणाली हटाने की अनुमति नहीं देता है.
मर्लिस मुनोज़ के पति एरिक मुनोज़ ने अस्पताल के ख़िलाफ़ 14 जनवरी को मुक़दमा दायर किया था. एरिक मुनोज़ ने तर्क दिया था कि उनकी पत्नी को जीवन रक्षक प्रणाली से हटा देना चाहिए क्योंकि मर्लिस खुद डॉक्टर थी और ये जीवन समाप्त होने के बारे में उनकी इच्छाओं के ख़िलाफ़ है.
अदालत में पेश किए गए दस्तावेज़ों में मुनोज़ ने कहा, "क़ानूनी तौर पर मर्लिस मुनोज़ मृत है और उसके शरीर पर डॉक्टरी करना उनका अपमान करने जैसा है."
अदालत में यह भी कहा गया कि तकनीकी तौर पर मृत होने के चलते मर्लिस मुनोज़ को गर्भवती नहीं माना जा सकता है.
मार्लीन मुनोज़ 26 नवंबर को अपने घर की रसोई में बेहोश पाईं गईं थी.
मुनोज़ के वकील ने अदालत से कहा कि नवंबर में चिकित्सीय सेवा मिलने से पहले मर्लिस मुनोज़ का गर्भ कुछ समय के लिए बिना ऑक्सीजन के रहा होगा और अस्पताल के मेडिकल रिकार्डों के मुताबिक गर्भ साफ़ तौर पर असामान्य है.
International News inextlive from World News Desk