कार में रखा बम
इराक की राजधानी के भीड़भाड़ वाले व्यवसायिक इलाकों में हुये कार बम विस्फोटों में कम से कम 18 लोग मारे गये हैं. अधिकारियों के मुताबिक एक कार बम विस्फोट पूर्वी बगदाद के बालादियात में हुआ, जिसमें कम से कम 13 लोग मारे गये हैं. वहीं दूसरा विस्फोट राजधानी के उत्तरी इलाके अधमिया में हुआ. इसमें भी करीब 5 लोगों की जान चली गई है.

गुरुवार को भी हुआ था हमला

इसी के साथ गुरुवार को बगदाद में आतंकवादियों के हमलों में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य जख्मी हो गए है. यह हमले खासकर शिया बहुल इलाकों और बगदाद के चारों तरफ निशाना बनाकर किये गये है. सूत्रो के मुताबिक बताया गया है कि गुरूवार को हुये हमलों की जिम्मेदारी IS के आतंकवादियों ने ली है. इन हमलों से निराश स्थानीय लोगो ने सरकार को लोगो की सुरक्षा में तैनात नहीं होने के लिए जिम्मेदार मानते हुए पुलिस थानों पर पथराव किया.

आत्मघाती हमले भी हुये  
बताया जाता है कि कल बगदाद के करीमिया में आत्मघाती कार बम विस्फोट में एक सांसद समेत 25 लोगों की मौत हो गई थी. बगदाद में रविवार से अब तक हुए हमलों में कम से कम 77 लोग अपनी मारे जा चुके है.
इसके अलावा उत्तरी डोलाय में एक व्यवसायिक क्षेत्र में एक कार में हुए धमाके में 14 लोग मारे गए एवं 50 अन्य जख्मी हुए है. आतंकवादियों का मानना है कि उन्होंने राजधानी में अपने कदमों को मजबूत कर लिया है और डोलाय में किया गया हमला इराकी और शिया सैनिकों को निशाना बनाकर किया था. इन हमलों के बावजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लोगों को यह विश्वास दिला रहे है कि शहर आतंकवादियों से पूरी तरह सुरक्षित है.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk