पेरिस में आतंकी हमला
फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक मैगजीन 'शार्ली हेब्दो' के ऑफिस में आतंकी हमला हुआ है. यह हमला ऐसे वक्त हुआ जब ऑफिस में पत्रकारों मौजूद थे. आतंकवादियों ने गोलियां चलाते हुए दो पुलिसकर्मियों समेत 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. इसके साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. गौरतलब है कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने हमले के तुरंत बाद आपात बैठक बुलाकर फ्रांस में टैरर अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही फ्रेंच प्रेसीडेंट मौके पर पहुंच गए हैं.
पैगंबर के अपमान का बदला
आतंकियों ने हमले के दौरान इस्लामिक नारे लगाते हुए कहा कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहिब के अपमान का बदला ले लिया है. उल्लेखनीय है कि यह मैगजीन व्यंग और व्यंगात्मक कार्टून को छापने का काम करती है. इसके साथ की इस मैगजीन ने आईएसआईएस के मुखिया अबु बकर अल बगदादी का भी कार्टून छापा था. इस घटना के बाद पूरे फ्रांस में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है.
मोदी और ओबामा ने की निंदा
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk