तीन व्यक्ति के मारे जाने की आशंका
स्थानीय पुलिस का कहना है कि 'इस हमले में हमें तीन व्यक्ति के मारे जाने की आशंका है, लेकिन वह इस बात की पुष्टि के लिए अभी किसी डॉक्टर को मौके पर नहीं ले जा सकते हैं।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने ली है। हमला करने वाले शख्स ने खुद को आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ा बताया है।

बंधकों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन शुरू
इस हमले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। सुरक्षाबलों ने बंधकों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप ने कहा है कि स्थिति फिलहाल बहुत गंभीर है, गोलीबारी और बंधक की स्थिति से साफ पता चलता है कि यह एक आतंकी घटना है।

सुबह 11.15 में घुसा
मीडिया से बातचीत के दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि एक शख्स सुपर यू नाम के सुपरमार्केट में  सुबह 11.15 में घुसा और उसके बाद वहां से गोलियों की आवाज सुनी गई। इसके अलावा दूसरे व्यक्ति ने बताया कि हमलावर शख्स 'अल्लाहु अकबर' चिल्लाते हुए सुपरमार्केट के अंदर घुस गया।

 

International News inextlive from World News Desk