सबूत आए सामने
टेनिस जगत में आई फिक्सिंग की खबरों ने दुनिया में मौजूद टेनिस प्रेमियों के दिलों को गहरी ठेस पहुंचाई है। बीबीसी और बजफीड न्यूज ने दावा किया है कि उसने ऐसी फाइलों को देखा है जिसमें विश्व टेनिस के शीर्ष मुकाबलों में मैच फिक्सिंग के सबूत मौजूद हैं। बीबीसी और बजफीड न्यूज के मुताबिक फिक्सिंग में ग्रैंड स्लैम विजेताओं सहित पिछले एक दशक में चोटी के 50 खिलाड़ियों में से कम से कम 16 खिलाड़ियों पर टेनिस में मैच फिक्सिंग का शक जताया जा रहा है।

जानबूझकर हारते थे मैच
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 सालों में कम से कम 16 शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ ये शिकायत दर्ज की गई है वो जानबूझकर मैच हार गए। इसी तरह की शिकायत विंबल्डन के कुछ मैचों से भी संबंधित बताई जा रही है। शिकायत के बावजूद इन सभी खिलाड़ियों पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई गई। जिन पर शक जताय जा रहा है उनमें से कुछ खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम टाइटिल विजेता भी रह चुक हैं। बीबीसी और बजफीड न्यूज को जो दस्तावेज मुहैया कराए गए हैं, उनमें 2007 की एक जांच रिपोर्ट भी शामिल है। ये जांच एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफ़ेशनल (एटीपी) ने शुरू कराई थी।

28 खिलाड़ियों के खिलाफ जांच

इस जांच में रूस, उत्तरी इटली और सिसली में सट्टेबाजी गिरोह की कथित मौजूदगी भी सामने आई है और ऐसे मैचों की भी बात सामने आई जो फिक्स किए गए थे। 2008 में दिए गए एक रिपोर्ट में जांच दल ने कहा था कि इन खेलों में शामिल 28 खिलाड़ियों के खिलाफ जांच होनी चाहिए थी लेकिन मामला अभी तक आगे नहीं बढ़ पाया है।

inextlive from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk