करियर का 28वां एटीपी
28 वर्षीय जोकोविच ने फाइनल में जापान के केई निशिकोरी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित कर मियामी में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए करियर का 63वां खिताब जीता। जोकोविच की यह निशिकोरी पर लगातार छठी और नौ मैचों में कुल सातवीं जीत है। करियर का 28वां एटीपी मास्टर्स खिताब जीतकर जोकोविच ने स्पेन के राफेल नडाल (27) को भी पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं यह उनके करियर की 714वीं जीत थी। वे सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में 11वें स्थान पर हैं, जो कि उनके कोच छह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जर्मनी के बोरिस बेकर से एक ज्यादा है। इस साल उन्होंने अभी तक 29 मैच खेले हैं, जिसमें से एक में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
फेडरर से आगे निकले
सबसे खास बात तो यह है कि नोवाक जोकोविच ने कमाई में फेडरर को पीछे छोड़ दिया है। जोकोविच को मियामी ओपन जीत से दस लाख, 28 हजार डॉलर (लगभग 6.48 करोड़ रुपये) मिले। इससे वे एटीपी टूर इतिहास में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर 9,78, 55,881 करोड़ डॉलर (लगभग 6.46 अरब) को पीछे छोड़ा। जोकोविच की कुल कमाई 9,81,99,548 करोड़ डॉलर (6.48 अरब) हो गई है।inextlive from Sports News Desk