सेमीफाइनल में प्रवेश
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और सत्रह बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रॉजर फेडरर ने मंगलवार को आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैंपियनशिप के पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब ये दोनों दिग्गज एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। महिला वर्ग में सेरेना विलियम्स ने फिर से मारिया शारापोवा को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में जापान के सातवें वरीय केई निशिकोरी को दो घंटे और सात मिनट में 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। फेडरर ने पहले सेट में जूझने के बाद चेक गणराज्य के छठी वरीयता प्राप्त थामस बर्डिच को दो घंटे 16 मिनट तक चले मैच में 7-6 (4), 6-2, 6-4 से पराजित किया। सेमीफाइनल में ये दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगे।
लगातार 18वीं जीत
महिला वर्ग में सभी की निगाहें दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना और पांचवीं वरीय रूसी सुंदरी मारिया शारापोवा के क्वार्टर फाइनल मैच पर टिकी थी लेकिन अमेरिकी स्टार ने इसे एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने शारापोवा को आसानी से 6-4, 6-1 से पराजित किया। शारापोवा पर सेरेना की यह लगातार 18वीं जीत है। असल में रूसी खिलाड़ी 2004 से सेरेना के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रही है। सेरेना की निगाह अब स्टेफी ग्राफ के ओपन एरा के रिकार्ड 22 ग्रैंड स्लैम खिताब पर टिकी है। सेरेना सेमीफाइनल में पोलैंड की एग्निस्का रादवांस्का से भिड़ेगी। इस चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने दसवीं वरीय स्पेनिश खिलाड़ी कार्ला सुआरेज को 6-1, 6-3 से पराजित करके अंतिम चार में प्रवेश किया।inextlive from Sports News Desk