नेपाल:
ये है नेपाल का बेडरूम। आप इसे देखते ही पहचान गए होंगे। फोटोग्राफर जॉन थॉरकरे ने अपने प्रोजेक्ट में काठमांडू का ये बेडरूम सजाया है।
जमैका:
जॉन थॉरकरे ने जमैका के किंगस्टोन इलाके से इस बेडरूम का फोटो क्लिक किया था। इस बेडरूम में फूलों के गुच्छे आदि सजे हैं।
साउथ अफ्रीका:
साउथ अफ्रीका देश की ओर से डरबैन के इस बेडरूम की तस्वीर उन्होंने लगाई। खुद ही देख लें यहां पर एक बेडरूम में करीब 3 बेड पड़े हैं।
तुर्की:
तुर्की के इंस्ताबुल में इस बेडरूम में आपको हर सामान मिल जाएगी। आप चाहें तो यहां पर से फोन कर सकते है या फिर किताबें भी पढ़ सकते हैं।
कजाखस्तान:
सामान्यत: लोग बेडरूम को बंद रखते हैं लेकिन कजाखस्तान के जंबैल में कुछ ऐसे बेडरूम दिखे। जो बांस की खपच्िचयों से हवादार बने हैं।
चीन:
चीन में डैली के इस बेडरूम की तस्वीर उन्होंने लगाई है। सामानों से भरा यह बेडरूम काफी रंगीन हैं। यह पर कई अलग-अलग रंग दिख रहे हैं।
जिंबाब्वे:
जिंबाब्वे के चितुंगविजा इलाके से इस बेडरूम की तस्वीर आई है। आप देख सकते हैं यहां पर खाने पहनने से लेकर सोने तक की हर चीजे हैं।
मेक्सिको:
मेक्सिको के शिन्हुआ के इस बेडरूम को देखा आपने। यहां पर दीवारों पर अजीबो-गरीब पेंटिंग के साथ युवक ने हेलमेट भी पहन रखा है।
जर्मनी:
जर्मनी के बर्लिन में इस बेडरूम में तो मैडम बेड की जगह जमीन पर बैठी हैं। यहां जमीन से लेकर अलमारी तक सामान ही सामान है।
थाईलैंड:
ये स्टोर रूम नहीं बल्कि थाईलैंड का बेडरूम है। यहां पर बैठी लड़की सामानों से भरे बोरियों के बीच भी बेड के बीच बैठी मुस्कुरा रही है।Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk