जल्दी जाने को न बोलें:

बॉस आपसे हंसी मजाक हर बात भले ही कितनी करते हों लेकिन आपका एक सवाल उन पर ब्रेक लगा सकता है। बॉस से कभी यह न पूछें कि क्या आज जल्दी घर जा सकते हैं।

हाइक की बात न करें:

जी हां भले ही बॉस आपके कितना ही करीब क्यों न हो लेकिन उससे कभी यह न कहे कि आपको हाइक चाहिए। हाइक की बात आने पर वह कंपनी के हित में और मैनेजमेंट में अपनी पोजीशन के बारे में सोचने लगता है।

बॉस को कभी न मानें अपना खास,गलती से भी न कहें ये बात

डेथ का कारण याद रखें:

अक्सर लोग बॉस से छुट्टी के लिए अपनों की डेथ तक बता देते हैं। कई बार तो यह तक भूल जाते हैं कि पिछली बार किसकी डेथ पर छुट्टी ली थी और अब किसकी डेथ बतानी है। हालांकि यह आदत गलत हैं। याद रखें आप भले भूल जाएं लेकिन आपके बॉस को डेथ कॉज याद रहता है।

छुट्टी के बारे में न पूछें:

आप कितना ही बॉस की पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हों लेकिन कभी उससे कोई उससे जुड़ा सवाल गलती से भी न करें। बॉस लंबी छुट्टी घूमने के लिए या ऑफिस काम से ले रहे हैं, यह आप कभी न पूछें।

वेल ड्रेसिंग की सलाह न दें:

बॉस अगर ऑफिशियल मीटिंग में जींस या बरमूडा पहनकर भी आ जाए तो भी आप उसे कुछ न बोलें। बेशक आप उसके क्लोज हैं लेकिन आपकी मीटिंग में वेल ड्रेसिंग में आने की सलाह आपके लिए घातक हो सकती है।

बॉस को कभी न मानें अपना खास,गलती से भी न कहें ये बात

हैंगओवर की बात न बताएं:

लाख रात की पार्टी का नशा न उतरने की वजह से ऑफिस नहीं आ रहे हैं लेकिन बॉस को कभी यह न बताएं। आप अगर उसे ये कहेंगे कि हैंगओवर की वजह से नहीं आए तो मुसीबत में पड़ सकते हैं।

सेक्सी वर्ड कभी न बोलें:

हो सकता आपका बॉस काफी सुंदर हो और आप उसकी तारीफ करने की इच्छा रखते हों, लेकिन जरा संभल कर। आप ये तो बॉस से कह सकते हैं कि आप बडे हैंडसम या फिर क्यूट लग रहे हो, लेकिन कभी सेक्सी वर्ड न इस्तेमाल करना।

बीमारी का अंदेशा न जताएं:

बीमारी कब किस को आ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन कई बार लोग बॉस से पहले ही ये बोलने लगते हैं कि लगता है उनकी तबियत खराब होने वाली है। आपकी ये भविष्यवाणी आपके प्री प्लान लीव की ओर इंडीकेट करती है।

बॉस को कभी न मानें अपना खास,गलती से भी न कहें ये बात

इंटरव्यू वाली बात छुपाएं:

भले ही कभी आपके बॉस ने आपको किसी दूसरी कंपनी में इंटरव्यू देने की सलाह दी हो लेकिन इंटरव्यू देने के बाद कभी उसे यह न बताएं। हो सकता यह जानने के बाद आपके प्रति आपके बॉस का नजरिया बदल जाए।

आदतों की सलाह कभी नहीं:

बॉस की कौन सी आदत अच्छी और कौन सी नहीं यह आप कभी गलती से भी जज न करें। हो सकता आप तो बॉस के करीबी होने की वजह से उसे बता रहे हों लेकिन बॉस लगे कि आप अब उससे ऊपर जाने कि कोशिश में हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk