अब इन मैडम को देखो। बाहर आने का इंतजार भी नहीं कर पाईं। टॉयलेट में सेल्फी खींचने लगी।
अब इन साहब को देखो मिस्टर बुल बन रहे हैं। इन्हें ये भी नहीं डर है कि कहीं ये बुल भड़क गया तो क्या होगा।
ये देखो जरा। किसी की कार और बाइक जलकर राख हो गई और ये उसकी मदद की जगह सेल्फी लेने लगे। इनका जमकर मजाक बना।
साल 2014 में सिडनी के जिस कैफे में आतंकियों ने निशाने पर लिया था। उसी के बाहर से इन दो युवतियों ने सेल्फी खींचकर पोस्ट की थी।
लोगों को बताने व अपने बॉस को यह प्रूव करने के लिए कि सच में एक्सीडेंट हो गया। इन साहब ने हॉस्पिटल से ये सेल्फी पोस्ट कर दी।
इस खतरनाक सेल्फी शॉट शेयर पर लोगों ने इनकी तारीफ नहीं की, बल्कि इन्हें लाइफ सेफ के तरीके बताए।
अब देखिए जरा सेल्फी का ये अंदाज। चलो कम से कम इतनी तौलिया रह गई शरीर में वरना और फजीहत होती इनकी।
इस साहब को सेल्फी का इतना क्रेज है कि इन्होंने अपनी दादी के अंतिम संस्कार से सेल्फी पोस्ट की। अब कौन समझाए ऐसे लोगों को।
शायद यह ये बताना चाहते हैं कि इन्हें नेचर से बेहद प्यार है लेकिन भूल गए कि सेल्फी में तो कुछ दिख ही नहीं रहा है।
सेल्फी के इस अनोखे अंदाज पर लोगों ने इन्हें सजेशन देने के साथ बना डाला इनका मजाक।
यह भी पढ़ें: चीन में बराक ओबामा का हमशक्ल, कमाता है एक शो का 1000 डॉलर
Image source dailymail
Weird News inextlive from Odd News Desk