ब्रा कंसीलर:
कई बार ढीले कपड़ों की वजह से आपके इनर वियर दिखने लगते हैं। जो कई मौकों पर आपको इंसल्ट सी फील कराने लगते है। ऐसे में अगर आप ब्रा कंसीलर का इस्तेमाल करती हैं तो आप हर मौके पर बिल्कुल फिट दिखाई देंगी।
जींस रिंग:
इसका इस्तेमाल हर लड़की को करना चाहिए। कई बार लो वेस्ट जींस में कई बार जिप ढीली होने पर वह खुलने लगती हैं। ऐसे में आप अगर आपके पास रिंग है तो उसे जिप में लगाने के बाद जींस की बटन में आसानी से फंसा सकती हैं।
पानी से गीला करें:
आपको अचानक से किसी पार्टी में जाना है और आपकी मन पसंद जींस व टीर्शट आपके टाइट हो रही है। ऐसे में आपके लुक की तो बैंड बज जाएगी। परेशान मत होइए आप कपड़ों को हल्के पानी से गीला कर आसानी से पहन सकती हैं।
बेबी वाइफ का प्रयोग:
अक्सर डिओ डालने पर कपड़ों पर स्पॉट आदि पड़ जाते हैं। जो आपकी स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस को थोड़ा सा फीका कर सकते हैं। ऐसे में आप डिओ के इस्तेमाल के बाद तुरंत बेबी वाइप से इन्हें साफ कर सकती हैं।
ऐसे सेट करें कपड़े:
कई बार अलमारी में कपड़ों के सही ढंग से न रखे जाने से कई टीशर्ट या शर्ट ऐसी होती हैं जो छुप जाती हैं। ऐसे में अगर आप एक के ऊपर एक कपड़े रखने की बजाय उन्हें प्रिट की तरफ से सेट करेंगी तो आसानी से दिख जाएंगी।
फुटवियर ढीली करें:
सोचिए आप जो फुटवियर खरीद कर लाई हैं वो थोड़ी सी टाइट हैं। ऐसे में आप बेवजह परेशान होने के बजाय दो जिपर वाले पैकेट में पानी लें और उन फुटवियर के अंदर रख कर उन्हें फ्रिज में रख दें। फुटवियर ढीली हो जाएंगी।
बेल्ट से स्टाइल:
आप अपनी बेल्ट से भी अपनी ड्रेस को स्टाइलिश दिखा सकती हैं। बेल्ट को कई आकार से बांधा जा सकता है। इसके अलावा अगर आपकी बेल्ट ऐन वक्त पर टूटती है तो आप उसमें रबड़ डालकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
नमक डालकर भिगोएं:
अगर आपकी टीशर्ट या कोई भी ड्रेस पहनने पर काफी कड़ी है। इससे आपको काफी परेशानी होती है तो आप उसे हटाने के बाद घर पर ही सही कर सकते हैं। आप पानी में नमक डालकर उसे भिगो सकते हैं।
कॉटन के धागे से डिजाइन:
अगर आपकी कोई फेवरेट जींस अचानक से फट जाती हैं तो आप मायूस न हों। इसके बाद भी आप उसे आसानी से पहन सकते हैं। आप उसमें अंदर से कपड़ा लगा कर उसके बाहर कॉटन के धागे से डिजाइन बना सकते हैं।
च्यूंगम को ऐसे छुड़ाएं:
अक्सर गलती से कहीं बैठने पर कपड़ों पर च्यूंगम आदि लग जाता है। ऐसे में आप उस च्यूंगम को आसानी छुड़ा सकती हैं। आप उस पर आइट क्यूब को काफी देर तक रगड़े, वह अपने आप छूट जाएगा।
Image source: http://www.listotic.com
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk