तमिलनाडु में ओखी के कहर से पीड़ितों से रविवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण मिलने पहुंची। रक्षा मंत्री को देखते ही लोगों के आंसू और दर्द और ज्यादा छलक उठे।
तूफान के कहर से बड़ी संख्या में मछुआरे फंस गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया।
लोग अपनों को कुछ इस तरह से बचाने में जुटाने में हैं। इनके चेहरे पर ओखी का डर साफ दिखाई दे रहा है।
इस तरह से सुरक्षा कर्मी लोगों को इस तूफान के कहर से सुरक्षित निकाल कर ला रहे हैं।
यह तस्वीर तूफान के कहर को साफ बयां कर रही है। लक्षद्वीप में सड़कों के किनारे कुछ इस तरह से दिख रहा है उजड़ा हुआ नजारा।
बड़ी संख्या में लोग इस तूफान की वजह से घर से बेघर हो गए हैं। ऐसे में वे राहत शिविरों में रहने को मजबूर हुए हैं।
छोटे-छोटे बच्चे इस तूफान की वजह से काफी सहमे हैं। राहत शिविरों में उन्हें कुछ उम्मीद दिखी है।
ये तस्वीर लक्षद्वीप की है। तूफान ने यहां इस तरह से उजाड़ा है।
सिर्फ ओखी नहीं यहां वरदा ने भी ढाया जबरदस्त कहर, दिसंबर में तूफानों को लेकर बढ़ने लगा डर
तूफान के बाद लोग इस तरह से अपने जन जीवन को पटरी पर लाने की तैयारी में जुट गए हैं।
ओखी को लेकर जारी हुआ हाई एलर्ट, जानें कैसे रखे जाते तूफानों के नाम व उनका मतलब
National News inextlive from India News Desk