शाहिद का परिवार
शाहिद के पिता मशहूर और बेहतरीन बॉलीवुड अभिनेता पंकज कपूर हैं और मां एक अच्छी डांसर और फिल्म टीवी एक्ट्रेस नीलिमा अजीम हैं। जब शाहिद महज तीन साल के थे तभी उनके माता पिता अलग हो गए थे। उनके दो सौतेले भाई ईशान खट्टर और रुहान कपूर और एक सौतेली बहन सना कपूर हैं। शाहिद ने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी की है और बीते साल उनकी एक बेटी हुई है मीशा कपूर।
शाहिद की शुरूआत
शाहिद कपूर ने अपने अपने कैरियर की शुरुआत, संगीत वीडियो और विज्ञापन में काम कर के की थी। सबसे पहले वे एक हेल्थ ड्रिंक के विज्ञापन में नजर आये थे जिसमें उनके अपोजिट आयशा टाकिया थीं। उनको सबसे ज्यादा शोहरत शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी के साथ एक कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन में मिली थी।
शानदार डांसर
शाहिद कपूर एक बेहतरीन डांसर हैं। उन्होंने फेमस कोरियोग्राफर श्यामक डावर से नृत्य का प्रशिक्षण लिया है। वे पहली बार 1999 में सुभाष घई की फिल्म 'ताल' में ऐश्वर्या राय के साथ बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर आये थे।
बॉलीवुड एक्टर, जो दो विनर खेल टीमों के हैं मालिक
पहला म्यूजिक वीडियो
शाहिद का पहला म्यूजिक अल्बम 'आंखों में तेरा ही चेहरा' था जिसमें उनके साथ हृषिता भट्ट भी थीं। इसी वीडियो के बाद उन्हें बॉलीवुड के ऑफर मिलने लगे थे।
बॉलीवुड डेब्यु
शाहिद कपूर ने 2003 में केन घोष की फिल्म 'इश्क विश्क' से अपना बॉलीवुड डेब्यु किया था। ये एक लव स्टोरी थी जो कामयाब रही थी। फिल्म में शाहिद के काम को काफी सराहना मिली और इसके लिए फिल्म फेयर का बेस्ट मेल डेब्यु का अवॉर्ड भी मिला था। बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए पहले उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था, दोबारा ऑफर मिलने पर उन्होंने उसे ऐसे पकड़ा कि बस फिर तो बॉलीवुड में उनकी गाड़ी चल निकली और अब 'रंगून' तक आते आते वो एक कामयाब और पसंदीदा हीरो बन चुके हैं।
शाहिद की परफेक्ट बॉडी
बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने शुरूआती दिनों में शाहिद बेहद दुबले पतले थे और अपनी उम्र से काफी कम नजर आते थे। इसके बाद फिल्म 'कमीने' के पहले उन्होंने एक साल तक कठिन परिश्रम करके अपने शरीर इतना शानदार शेप दिया है।
शक्ति कपूर से पंगा लेने वाले फरहान अख्तर वैसे तो बड़े सीधे नजर आते हैं
शाहिद की प्रेम कहानियां
शाहिद कपूर के नाम के साथ कई लड़कियों का नाम जुड़ चुका है, पर उनकी सीरियस रिलेशनशिप एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ रही जो तीन साल तक चली। वैसे इस फेहरिस्त में हृषिता भट्ट, अमृता रॉव और प्रियंका चोपड़ा शामिल हैं।
पसंदीदा एक्टर
शाहिद के फेवरेट हीरो उनके पिता पंकज कपूर हैं जबकि उनकी फेवरेट नायिका हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्टस हैं।
शुद्ध शाकाहारी अभिनेता
शाहिद कपूर 'लाइफ इज फेयर' किताब पढ़ने के बाद पूरी तरह शाकाहारी हो गए और इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।
'मैंने प्यार किया' के बाद साल भर बेरोजगार रहे सलमान, पिता सलीम को देना पड़ा विज्ञापन
शाहिद की पसंद
शाहिद को अपना पालतू कुत्ता काइजर बेहद प्यारा है। साथ ही खेलों में वे क्रिकेट के खेल को बेहद पसंद करते हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk