जीवन संगिनी संग खुशी के पल
कानपुर। पत्नी सोनिया गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी। इस दौरान दोनों ही लोगों काफी खुश दिखाई दे रहे थे।
मां व पत्नी के साथ राजीव गांधी
यह तस्वीर 1968 में इनकी शादी के मौके की है। इस तस्वीर में वह पत्नी सोनिया गांधी और मां इंदिरा गांधी के साथ हैं।
राजीव का मां से था खास रिश्ता
मां इंदिरा गांधी के साथ उनका रिश्ता बहुत ही खास था। मां से किसी गहन मुद्दे पर बात करते हुए वे कैमरे में कैद हुए थे।
राहुल को बहुत प्यार करते थे
राजीव गांधी बेटे राहुल गांधी को बहुत ही ज्यादा चाहते थे। इस तस्वीर में एक पिता के रूप में उनकी छवि साफ उभरकर सामने आती है।
खास मौकों ले जाते थे राहुल को
राजीव गांधी बेटे राहुल को अक्सर खास अवसरों पर ले जाते थे। इस तस्वीर में पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह व राजीव गांधी के साथ राहुल गांधी भी दिख रहे हैं।
गजब दिखता है बिंदास अंदाज
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के अंदर भी एक आम इंसान था। कैमरे में कैद हुआ था उनका ये बिंदास अंदाज।
गोल्फ खेलते दिखे राजीव गांधी
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को स्पोर्ट का भी शौक था। गोल्फ खेलते राजीव गांधी की यह तस्वीर उनके शौक को साफ बंया करती है।
दिल को छूने वाला गंभीर अंदाज
ये तो नहीं पता कि राजीव गांधी उस वक्त किस विषय पर सोच रहे थे, लेकिन उनके इस गंभीर अंदाज की तस्वीर दिल को छू जाने वाली थी।
21 मई 1987 की ये तस्वीर
यह तस्वीर दुनिया से अलविदा कहने वाली तिथि से ठीक चार पहले 21 मई 1987 की। इस दिन सीपीएसयू केंद्रीय समिति के सचिव, अनातोली डोबरीनिन और पूर्व प्रधान मंत्री की बैठक हुई थी।
युवावस्था में कुछ ऐसे दिखते थे
देश के युवा प्रधानमंत्री कहे जाने राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। इन्होंने युवावस्था में ही 21 मई 1991 को दुनिया को अलविदा कह दिया था।
गाने बजाने वाले रेस्तरां व बार के खिलाफ होगी कार्रवाई, जानें क्यों दिल्ली सरकार ने रोक लगाईकर्नाटक : कुमारस्वामी अब 23 मई को लेंगे सीएम पद की शपथ बोले, 15 दिनों से पहले बहुमत साबित कर देंगे
National News inextlive from India News Desk