आदत नंबर एक- हमेशा अपनी पत्नी से सम्मानपूर्वक बात करें और उसको आहत करने से बचें। अक्सर किसी के भी सामने जब वो अपना कोई प्वाइंट ऑफ व्यू रख रही होती हैं हम कह देते हैं, जाओ जरा चाय बना लाओ, ये बात ठीक नहीं उन्हें इससे चोट पहुंच सकती है। ऐसी छोटी छोटी बातों से बचें।
आदत नंबर दो- साथ घूमने की आदत डाले। आप सोच सकते हैं एक वॉक से क्या होगा पर ये छोटा सा सफर आपकी जिंदगी के पूरे सफर को खुशनुमा बना सकता है। चंद कदमों में ही ढेर सारी खुशियों का तोहफा आप उन्हें दे देते हैं। ये वो क्वालिटी टाइम है जो सारी जिम्मेदारियों और दखलदाजियों से अलग सिर्फ आप दोनों का है, और यही तो वो आपसे चाहती हैं।
आदत नंबर तीन- कभी टीवी को छोड़ बीबी से नजर मिलाइये। मुद्दा वही क्वालिटी टाइम का है।किसी शाम ऑफिस लौट कर टीवी देखते हुए चाय पीने का रुटीन छोड़ कर बीबी से गपियाते हुए चाय पीने का समय निकाला कीजिए। देखिए वो कहना छोड़ देंगी ये तो मेरी सुनते ही नहीं।
आदत नंबर चार- कभी बैड टी आप बना कर पिलाइये और देखिए अगले एक हफ्ते तक घर का माहौल कैसे लाइवली बना रहता है। बस एक संडे सुबह की चाय और महीना भर खुशियां क्या लगता है डील बुरी तो नहीं।
आदत नंबर पांच- दूसरो के सामने पत्नी की तारीफ करने की आदत बनाइये और उनके प्रति सकारात्मक रवैया रखिए। देखिए कैसे आपके दोस्तों की आवभगत में आपकी पत्नी पूरे तन मन से लगी रहेंगी।
आदत नंबर छह- उन्हें अहसास दिलाइण् कि वो आपकी जिंदगी में कितनी अहमियत रखती हैं और इसके लिए बस आपको दिन में एक आध बार उन्हें फोन करना है या कोई प्यार भरा मैसेज करना है। उनसे इस जुड़े रहना यकीन जानिए मैडम को बेहद खुश कर देगा।
आदत नंबर सात- व्यंग करने से बचें, ये सबसे अह्म आदत है, अगर आपको उनकी कोई बात बुरी भी लग रही है तो सरकास्टिक कमेंट या क्रिटिसिज्म की जगह साफ और सीधे तरीके से बतायें कि आपको पसंद नहीं आ रहा। हो सकता है कि कुछ देर केलिए वो खफा हों लेकिन व्यंग या हंसी उड़ाने से वो आहत हो जायेंगी और माहौल लंबे समय के लिए खराब हो जायेगा।
आदत नंबर आठ- हाथ बटायें और जरूर बटायें। कुकिंग और सफाई करते समय अपनी का साथ दे सके तो बहुत ही अच्छा है पर आप ये काम नहीं कर सकते तो खाना सर्व करने और घर फैलाने से बच कर भी आप उनकी मदद ही करेंगे। टेबल पर प्लेटें लगाना, खाने के बाद बर्तन समेटना या टेबल साफ कर देना और बेड पर गीला तौलिया ना डालना या मोजे यहां वहां उतार कर ना फेंकना ये वो काम हैं जो कर के आप पत्नी को खुश रख सकते हैं।
आदत नंबर नौ- हर बात शेयर करना और घर की जिम्मेदारियों में उनका साथ देना उन्हें खुश कर देगा इसके अलावा हर फैसले में उनकी राय लेना भी उन्हें अच्छा लगेगा।
आदत नंबर दस- सबसे आखीर में ध्यान रखें कि जरूरी नहीं की हर दिन, हर समय आई लव यू बोला जाये पर सुबह घर से निकलते हुए और शाम को घर लौटने पर एक प्यार भरी जादू की झप्पी उनकी ताकत को दुगना और खुशी को कई गुना बढ़ा देती है।
Relationship News inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk