संसद के सबसे कम उम्र के सदस्य
कानपुर। लालू प्रसाद यादव अपने समय की संसद के सबसे कम उम्र के सदस्य थे। वह केवल 29 वर्ष के थे जब 1977 में लोअर हाउस के लिए चुने गए थे।

1970 में महासचिव के रूप में चुने गए

लालू प्रसाद कॉलेज के दिनों में,  1973 में पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (पीयूएसयू) के अध्यक्ष और वर्ष 1970 में महासचिव के रूप में चुने गए थे।

अधिकतर लोग कम शिक्षित मानते
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक लालू को अधिकतर लोग कम शिक्षित मानते हैं।जबकि हकीकत है कि उन्होंने राजनीति विज्ञान में  एमए एलएलबी के बाद किया था।
 
लालू की सालियों के नाम जलेबी-रसगुल्ला और पान,राजद प्रमुख की ये 10 बातें कम ही लोग हैं जानते

लालू पेड़ के नीचे अदालतें लगाते थे
पुस्तक  'द मेकिंग ऑफ लालू के अनुसार'  बिहार के लेखक शंकर ठाकुर ने उद्घोषणा की थी लालू प्रसाद यादव एक पेड़ के नीचे अदालतें लगाते थे। ऐसा किसी अन्य मुख्यमंत्री ने नहीं किया था।

लालू बड़ी स्क्रीन पर भी दिखाई दिए
लालू प्रसाद यादव बड़ी स्क्रीन पर भी दिखाई दिए क्योंकि उन्होंने  2005 में बनी 'पद्मश्री लालू प्रसाद यादव' नामक  फिल्म में गेस्ट के रूप में एंट्री की थी।

मिस्ट्री से कम नहीं लालू की जन्मतिथि
लालू प्रसाद यादव की वास्तविक उम्र हमेशा से एक रहस्य है क्योंकि वह उन्हें अपनी असली जन्मतिथि नहीं पता है। ऐसे में वह अपने शैक्षणिक दस्तावेजों में दर्ज जन्मतिथि को ही मानते हैं।
 
लालू ने आडवाणी को गिरफ्तार कराया था
 बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 23 सितंबर, 1990 को राम मंदिर आंदोलन के लिए निकाली गई रथ यात्रा में उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करा दिया था। इससे लालू ने अपने मुस्लिम वोट बैंक को मजबूत कर लिया था।

लालू की सालियों के नाम जलेबी-रसगुल्ला और पान,राजद प्रमुख की ये 10 बातें कम ही लोग हैं जानते

मिठाइयों पर है पत्नी और साली के नाम
लालू यादव की पत्नी का नाम राबड़ी देवी हैं। आपको जानकारी हैरानी होगी कि उनकी सालियों के नाम जलेबी, रसगुल्ला और पान हैं।

जेपी ने रखा था लालू की बड़ी बेटी का नाम
जेपी आंदोलन के जनक कहे जाने वाले जयप्रकाश नारायण ने स्वयं लालू प्रसाद की बड़ी बेटी का नाम मीसा भारती रखा था।

चारा घोटाले में दोषी पाए गए लालू यादव

लालू प्रसाद को हाल ही में चारा घोटाले में दोषी पाया गया। वर्तमान में लालू प्रसाद यादव जेल की सजा काट रहे हैं।

28 जून से अमरनाथ यात्रा : सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की अतिरिक्त अर्धसैनिकों की मांग

राष्ट्पति ने किया इंकार तो राहुल गांधी 13 जून को यहां आयोजित करेंगे इफ्तार

National News inextlive from India News Desk