भारत दुनिया के दस सबसे सस्‍ते देशों में है एक जानें और कौन से देश हैं लिस्‍ट में

नेपाल
नेपाल को दुनिया का सबसे सस्ता देश माना गया है। यहां प्रतिमाह 120 डॉलर यानि 8,025.87 रुवए कमाने वाला अपना गुजारा कर सकता है।

भारत दुनिया के दस सबसे सस्‍ते देशों में है एक जानें और कौन से देश हैं लिस्‍ट में

निकारागुआ
वहीं निकारागुआ में 190 डॉलर यानि 12,707.63 रुपए प्रतिमाह कमाने वाला बेहतर जिंदगी बिता लेता है।

भारत दुनिया के दस सबसे सस्‍ते देशों में है एक जानें और कौन से देश हैं लिस्‍ट में

अल्बानिया
अल्बानिया में आपको 200 डॉलर यानि 13,376.46 रुपए के बराबर किराए में शानदार घर किराये पर मिल सकता है।

भारत दुनिया के दस सबसे सस्‍ते देशों में है एक जानें और कौन से देश हैं लिस्‍ट में

मलेशिया
में जिंदगी कोई खास मुश्किल नहीं है। यहां 280 डॉलर मतलब 18,727.04 रुपए में आपमहीने का राशन और घर का किराया आराम से देकर रह सकता है।

भारत दुनिया के दस सबसे सस्‍ते देशों में है एक जानें और कौन से देश हैं लिस्‍ट में

बेलीज
इस गर्म देशमें आप 9,363.52 रुपए खर्च कीरके आराम से फाइव स्टार लाइफ स्टाइल के मजे ले सकते हैं।

भारत दुनिया के दस सबसे सस्‍ते देशों में है एक जानें और कौन से देश हैं लिस्‍ट में

वियतनाम
वियतनाम में करीब 23,408.80 रुपए कमा कर आप पूरे महीने बिंदास जिंदगी जी सकते हैं।

भारत दुनिया के दस सबसे सस्‍ते देशों में है एक जानें और कौन से देश हैं लिस्‍ट में

थाइलैंड
वहीं भारत के पड़ोसी थाईलैंड में भी मंहगाई की मार कुछ ऐसी नहीं है कि जीना मुश्किल हो 24,746.44 रुपए में आप सुकून से महीना बिता सकते हैं।

भारत दुनिया के दस सबसे सस्‍ते देशों में है एक जानें और कौन से देश हैं लिस्‍ट में

ग्वाटेमाला
अगर आप ग्वाटेमाला में हैं तो 320 डॉलर यानि करीब 21,402.33 रुपये आपका महीना का खार्च पूरा होने के बाद घूमने फिरने के लिए भी कुछ पैसा बच जायेगा।

भारत दुनिया के दस सबसे सस्‍ते देशों में है एक जानें और कौन से देश हैं लिस्‍ट में

भारत
रिर्पोट के अनुसार प्रतिमाह 400 डॉलर यानि 26754 रुपए कमाने वाला इंसान आराम से अपनी जीविका यहां चला सकता है। जो दुनिया के बाकी देश्ों की तुलना में काफी कम है।

भारत दुनिया के दस सबसे सस्‍ते देशों में है एक जानें और कौन से देश हैं लिस्‍ट में

पनामा
इस सूची में आखिरी नाम पनामा का है। यहां 450 डॉलर यानि 30,097.03 रुपये में अच्छी जिंदगी जी जा सकती है।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk