मिथुन चक्रवर्ती: बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर और पहले डांसिग स्टार मिथुन चक्रवर्ती तो वाकई एक नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर से उठा कर लाये थे। उन्होंने उस बच्ची को बकायदा गोद लिया और नाम रखा दिशानी। ये बच्ची उनके बायलॉजिकल बेटे मिमोह के साथ सगी बहन की तरह बड़ी हुई।
रवीना टंडन: बॉलीवुड की कामयाब एक्ट्रेस रही रवीना टंडन महज 21 साल की थीं जब उन्होंने दो बच्चियों छाया और पूजा को गोद लिया। इन बच्चियों को एडाप्ट करने के सालों बाद उन्होंने फिलम निर्माता अनिल थडानी से शादी की थी। अनिल और रवीना के अपने दो बच्चे रासा और रणबीर भी हैं।
प्रीति जिंटा: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने एक दो नहीं बल्की पूरी 34 बच्चियों को गोद लिया है। इन बच्चियों को उन्होने मदर मिरेकल स्कूल ऋषिकेष से गोद लिया है। वो उनकी अपब्रिंगिंग की पूरी जिम्मेदारी उठाती हैं, जिसमें खाना, पीना, पढ़ना, लिखना और अच्छा जीवन स्तर देना सब कुछ शामिल है। प्रीति कहती हैं कि इन सबको एक साथ बातें करते सुनना सबसे खूबसूरत अहसास है।
क्या खाकर इतने फिट रहते हैं आपके चहेते बॉलीवुड स्टार, जानें पूरा डाइट चार्ट
सुष्मिता सेन: सुष्मिता सेन आज भी अविवाहित हैं, और अपनी दो गोद ली हुई बेटियों रिनी और रेंसा की सिंगल मदर हैं। वो महज 25 साल की थीं जब उन्होंने पहली बच्ची को गोद लिया था।
सलीम खान: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के पिता कहानीकार सलीम खान और उनकी दूसरी पत्नी हेलन ने एक बेटी अर्पिता को गोद लिया जो जल्दी ही पूरे परिवार की लाडली बन गयी। सलमान और उनके दोनो भाई अरबाज खान और सोहेल खान अर्पिता को बेहद स्नेह करते हैं और हाल ही उसकी धूमधाम से शादी की है।
सुभाष घई: बॉलीवुड के शो मैन फिल्ममेकर सुभाष घई ने भी मेघना को तब गोद लिया था जब वे छोटी सी बच्ची थीं। बाद में घई ने उसे पढ़ाई के लिए लंदन भी भेजा, अब मेघना की शादी हो चुकी है और वो धई के एक्टिंग स्कूल का काम भी संभालती हैं।
ये हैं वो सितारे, जो वैलेंटाइन के दिन बंधे शादी के बंधन में
राहुल बोस: इस अनकंवेशनल एक्टर ने भी छह अंडर प्रिवलेज बच्चों को गोद लिया है। ये बच्चे राहुल ने अंडमान निकोबार आईलैंड के इलाके से गोद लिए हैं जहां उनका चैरिटी ऑग्रेनाइजेशन काम करता है। इन सभी बच्चों का राहुल ने आंध्र प्रदेश के एक प्रसिद्ध स्कूल में एडमीशन भी दिला दिया है।
संदीप सोपोरकर: मशहूर कोरियोग्राफर संदीप सोपोरकर ने भी एक बेटे अजुर्न को गोद लिया है। वे अजुर्न को मॉडल जेस रंधावा से शादी करने से काफी पहले गोद लेकर सिंगल डैड बने थे।
दिबाकर बनर्जी: 'व्योमकेश बख्शी' फेम निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने भी एक अनाथालय से एक बेटी को गोद लिया है। इस बच्ची इरा को गोद लेने के लिए दिबाकर और उनकी पत्नी को महीनों तक लीगल फॉर्मेलिटीज से गुजरना पड़ा।
ये हैं वो सितारे, जो वैलेंटाइन के दिन बंधे शादी के बंधन में
कुणाल कोहली: 'हम तुम' फेम डायरेक्टर कुणाल कोहली और उनकी पत्नी रवीना ने भी काफी परेशान कर देने वाली प्रक्रिया से गुजर कर एक बेटी को गोद लिया है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk