कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टेलीग्राम एक पॉपुलर सोशल मैसेजिंग एप है। ये प्लेस्टोर पर 1 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स वाला प्लेटफॉर्म हैं। हाल ही में टेलीग्राम के सीईओ और फांउडर पावेल डुरोव को पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद से ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारत में टेलीग्राम बैन हो सकता है। दरअसल भारत के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से टेलीग्राम को लेकर जानकारी मांगी है। भारत सरकार इस बात की जांच कर रही है कि टेलीग्राम किसी तरह के नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है।
बड़ी संख्या में है टेलीग्राम के यूजर्स
भारत में टेलीग्राम के यूजर्स बड़ी संख्या में हैं। 50 लाख से ज्यादा लोग भारत में टेलीग्राम का यूज कर रहे हैं। ऐसे में अगर टेलीग्राम बैन होता है तो इन यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिसका कारण है इसके फीचर्स। दरअसल टेलीग्राम में कुछ खास फीचर्स हैं, जो व्हाट्सएप में भी नहीं मिलते हैं।
ये हैं टेलीग्राम के खास फीचर्स
टेलीग्राम वैसे तो एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ही है। लेकिन इसमें कुछ खास फीचर्स हैं, जो इसे अलग बनाते हैं। आइए आपको बताते हैं इन खास फीचर्स के बारे में-
सीक्रेट चैट है सबसे खास
टेलीग्राम यूजर्स को टेलीग्राम पर सीक्रेट चैट का ऑप्शन मिलता है। जिसकी वजह से वो अपनी प्राइवेट चैटिंग को सीक्रेट रख सकते हैं। इसके साथ ही ये नॉर्मल चैट की तुलना में सेफ होती है। टेलीग्राम में सीक्रेट चैट को ओपिन करने पर इसका स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकता है। हालांकि व्हाट्सएप में चैट लॉक का सिस्टम तो है लेकिन सीक्रेट चैट जैसा फीचर नहीं है।
मल्टीपल डीपी कर सकते है यूज
टेलीग्राम पर यूजर्स एक ही अकाउंट पर एक से ज्यादा डीपी लगा सकते हैं। इससे यूजर्स को एक ही टाइम पर एक से ज्यादा फोटोज एड करने का ऑप्शन मिलता है। जबकि व्हाट्सएप पर यूजर केवल एक ही प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं। हालांकि व्हाट्सएप में स्टेटस पर यूजर्स एक से ज्यादा फोटोज लगा सकते हैं।
लोकेशन एक्सेस के बेस पर जोड़ें लोगों को
टेलीग्राम अपने यूजर्स को उनकी लोकेशन की एक्सेस के आधार पर एड करने की सर्विस देता है। पीपल नियरबाई फीचर के साथ आप टेलीग्राम पर लोकेशन एक्सेस करके लोगों को ऐड कर सकते हैं। जबकि व्हाट्सएप पर नए लोगों को एड करने के लिए नंबर की जरूरत होती है। इसके साथ ही व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड स्कैन करके भी लोगों को ऐड कर सकते हैं।
मिलते हैं अलग-अलग आइकन
टेलीग्राम पर यूजर्स अलग-अलग आइकन सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही एप में फ्री और पेड आइकन की भी सर्विस है। टेलीग्राम यूजर्स डिफॉल्ट, विंटेज, एक्वा, प्रीमियम, टर्बो, नोक्स जैसे आइकन अपनी मर्जी के मुताबिक सिलेक्ट कर सकते हैं। इसकी तुलना में व्हाट्सएप पर यूजर्स को केवल एक ही आइकन का ऑप्शन मिलता है।
वॉइस-टू-टेक्स्ट कर सकते हैं कन्वर्ट
टेलीग्राम अपने यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का भी ऑप्शन देता है। जिसकी वजह से पेड यूजर्स को वॉइस-टू-टेक्स्ट कन्वर्जन का भी फीचर मिलता है। इसका मतलब है कि यूजर किसी भी वॉइस मैसेज को पढ़ सकता है। हालांकि अब व्हाट्सएप भी इस तरह का फीचर लाने की तैयारी कर रहा है।
Technology News inextlive from Technology News Desk