9355 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
टेलीकॉम कमीशन ने ट्राई की सिफारिशों से 17 फीसदी ज्यादा कीमत वसूलने का सुझाव दिया है. जिसमे टेलीकॉम कमीशन ने 800, 900 और 1800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के रिजर्व प्राइस पर फैसला लिया है. सरकार का टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी से 9355 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. जिसमें सरकार की ओर से 800 मेगाहर्ट्ज में 11 सर्किल में स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी, वहीं 900 मेगाहर्ट्ज में 18 सर्किल और 1800 मेगाहर्ट्ज में 20 सर्किल में नीलामी होगी.
ग्राहकों को भ्ाी हो सकता नुकसान
टेलीकॉम इंडस्ट्री स्पेक्ट्रम की रिजर्व प्राइस से निराश है लेकिन अब वह इस ओर ध्यान दे रही है कि इस दौरान कितना स्पेक्ट्रम नीलाम किया जाता है. सीओएआई के राजन मैथ्यूज कहते हैं कि अगर 900 मेगाहर्ट्ज और 1800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की जानबूझकर कम नीलामी की जाएगी, तो इससे कंपनियों के साथ-साथ सरकार और ग्राहकों को भी नुकसान होगा.Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk