दूरसंचार नियामक ट्राई के अनुसार, कुछ टेलिकॉम कंपनियों ने वॉयस व डाटा सेवाओं के लिए न्यूनतम शुल्क दर तय करने का सुझाव दिया है। अगर ट्राई ऐसा करता है तो दूरसंचार ग्राहकों के लिए विभिन्न कंपनियों से नि:शुल्क वॉयस व डाटा ऑफर्स के दिन लद सकते हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा कि कुछ कंपनियों की ओर से आया यह नया विचार है और नियामक इसके बारे में सोचेगा।
बदल गए हैं PF के नियम, जानिए अपने काम की 5 बातें
अभी नहीं बनाई कोई राय
उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में अभी कोई राय नहीं बनाई है। हमारी सोच खुली व विचार-विमर्श की है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह सुझाव मौजूदा टेलिकॉम कंपनियों ने ही किया है या नहीं। शर्मा ने यह भी स्वीकार किया कि न्यूनतम शुल्क दर तय करना शुल्क दरों पर सहनशीलता के ट्राई के रुख के विपरीत होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि न्यूनतम कीमत के मुद्दे पर विचार-विमर्श करना होगा। उन्होंने कहा कि कंपनियों का तर्क है कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा अपने ग्राहकों को लागत से कम शुल्क पर सेवाओं की पेशकश उद्योग को नुकसान पहुंचा सकती है।
ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk