रायलसीमा और तटीय आंध्र में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. जगनमोहन में शुक्रवार को देश को लोगों से रायलसीमा और तटीय आंध्र के लोगों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ एक होने की अपील करते हुए कहा था कि जिस हैदराबाद को बनने में 60 साल लगे हैं और उसे 10 साल में कैसे छोडा जा सकता है. इंजीनियर और स्टूडेंट्स कहां जाएंगे. देश के लोगों को इस बारे में सोचना चाहिए. नया राज्य बनाए जाने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को पांच सेंट्रल मिनिस्टर्स ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि तेलंगाना मामले पर कदम पीछे खींचने का सवाल ही नहीं उठता है. राज्य पुलिस ने हालात को काबू में रखने के लिए केंद्र सरकार से 20 कंपनी सीरपीएफ की मांग की है. जिसे सीमांध्र में तैनात किया जाएगा. 45 कंपनी अर्धसैनिक बल वहां पहले से मौजूद हैं.
National News inextlive from India News Desk