कानपुर। ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए उनके पति द्वारा पटना सिविल कोर्ट में अर्जी दिए जाने की खबर से हर कोई हैरान है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि ये रिश्ता इतनी जल्दी टूटने की कगार पर पहुंच जाएगा। हालांकि कुछ लोग अभी भी इस मामले को अफवाह मान रहे हैं तो कुछ लोग लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के रिश्ते को टूटने की वजह जानने की कोशिश में है। इस बीच आज तेज प्रताव यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि हां सच है कि मैंने तलाक के लिए याचिका दायर की है। घुट-घुट के जीने से तो कोई फायदा है नहीं।
इसी साल 12 मई को शादी हुई
पटना सिविल कोर्ट में कल दायर याचिका का नंबर 1208 है। बता दें कि तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की इसी साल 12 मई को शादी हुई थी। काफी दिनों से दोनों में पटरी नहीं बैठ रही थी। विवाद इस कदर बढ़ गया है कि महज पांच महीने के भीतर अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ गया। तेजप्रताप ने याचिका में ऐश्वर्या पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है और कहा है कि अब वह साथ नहीं रहना चाहते हैं। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय की पौत्री एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री हैं। ऐश्वर्या ने डीयू से मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की है।
लालू के बेटे तेजप्रताप ने ऐश्वर्या से मांगा तलाक, 5 महीने में ही आई रिश्ते में दरार!
National News inextlive from India News Desk