patna@inext.co.in
PATNA: तेज प्रताप का कहना है कि मुझे घुट-घुटकर नहीं जीना। अब तीर कमान से निकल चुका है। अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगा। तेज प्रताप ने ऐश्वर्या पर लडऩे-झगडऩे का भी आरोप लगाया।  उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप पत्नी ऐश्वर्या राय से सुलह के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। पटना सिविल कोर्ट में तलाक की अर्जी देने के बाद दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदारों द्वारा मान-मनौव्वल के बाद भी तेजप्रताप मानने को तैयार नहीं हैं।

शादी जबरन और बेमेल हुई है

रांची में इलाजरत पिता लालू प्रसाद से मिलने गए तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी दायर करने के बाद शनिवार को पहली बार मीडिया से बात की। ऐश्वर्या के साथ शादी के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि यह शादी जबरन और बेमेल हुई है। मेरी इच्छा नहीं थी। मुझे मोहरा बनाया गया। मेरे फैसले के साथ मेरे परिवार के लोग खड़े नहीं हैं। लोग कहते हैं कि मेरा प्रेम विवाह हुआ है, किंतु मैं साफ कर दूं कि मैं उसे बचपन से ही नहीं जानता था। मेरा और ऐश्वर्या में कोई मेल नहीं। हम दोनों के बीच सोसाइटी का फर्क है। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि तलाक का फैसला अचानक नहीं लिया है। मेरे माता-पिता जानते हैं। सिर्फ तेजस्वी से इस मसले पर कभी बात नहीं हुई है। आत्मसम्मान के लिए अलग होने का फैसला किया है।

तो सीएम और पीएम भी नहीं बचेंगे
तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की खटपट और तलाक की अर्जी का असर लालू-राबड़ी परिवार के साथ-साथ पार्टी पर भी साफ-साफ दिख रहा है। तेजस्वी यादव ने पूरे मामले से खुद को अलग रखते हुए अपने विरोधियों की जमकर खबर ली और कहा कि घर-परिवार की निजी बातें उछाली जाएंगी तो मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक कोई नहीं बचेगा। सबके घर में ऐसे झगड़े होते हैं। राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में शनिवार को तेजस्वी यादव के चेहरे के आते-जाते भाव से भी जाहिर होता रहा कि मामले से पीछा छुड़ाना लालू परिवार के लिए इतना आसान नहीं होगा। तेजस्वी ने कहा कि उन्हें परिवार की नहीं, बल्कि गरीबों की चिंता है। मछली की आंख की तरह मेरा एक ही लक्ष्य है, नीतीश सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना।

पहले ही मां-पिता को बता चुके हैं
तेज प्रताप ने कहा कि अपने फैसले के बारे में पहले ही पिता लालू प्रसाद और मां राबड़ी देवी को बता चुके हैं। पिता से फोन पर बात हुई थी और मिलकर भी बताया था। मां को भी बताया, लेकिन किसी ने मेरा साथ नहीं दिया तो मुझे खुद से फैसला लेना पड़ा। तेज प्रताप ने कहा कि मुझे जबरन ऐश्वर्या के साथ रहने के लिए कहा जाता था जो मुझे मंजूर नहीं था। इससे घुटन महसूस करता था। अब अर्जी वापस लेने का कोई सवाल नहीं है। भावुक तेज प्रताप ने अपने अतीत को भी कुरेदा और कहा कि होश संभालते ही अपने परिवार में सम्मान के लिए संघर्ष कर रहा हूं।

पापा लालू के मनाने पर भी तेज प्रताप नहीं माने, ऐश्वर्या राय को तलाक देने की बात पर जमे रहे

ऐश्वर्या राय से तलाक की वजह आई सामने, जानें क्यों याचिका दायर की उनके पति ने

National News inextlive from India News Desk