पाक पीएम को मिली आतंकी चिठ्ठी
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को आतंकियों की तरफ से धमकी भरी चिठ्ठी मिली है. इस चिठ्ठी में पाक पीएम कको चेतावनी दी गई है कि वे तीन हजार आतंकियों को फांसी देने के आदेश को वापस ले लें और यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो इसके लिए उन्हें बुरे परिणाम भुगतने होंगे. गौरतलब है कि आतंकियों ने साफ लफ्जों में कहा है कि अगर आतंकियों की फांसी नही रोकी गई तो वे पाक पीएम नवाज शरीफ के परिवार वालों को मौत के घाट उतारेंगे. इसके साथ ही पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं और सैन्य अधिकारियों के बच्चों की भी जान लेंगे.
पाकिस्तान सरकार कर रही जांच
पाकिस्तान सरकार ने इस आतंकी चिठ्ठी को गंभीरता से लिया है और चिठ्ठी की जांच में अधिकारियों को लगा दिया है. गौरतलब है कि यह चिठ्ठी मोहम्मद खरसानी के नाम से भेजी गई है जिसे टीटीपी यानी 'तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान' का एक मुख्य कमांडर माना जाता है. उल्लेखनीय है कि इस चिठ्ठी में आतंकियों ने पेशावर में बच्चों के कत्लेआम को जायज ठहराया है. यह चिठ्ठी कहती है कि बच्चों ने अपने पेरेंट्स को इस्लाम-विरोधी रास्ते पर चलने से नही रोका और बड़े होकर वे भी इस्लाम विरोधी रास्ते पर चलते.
लेकिन भारत का जिक्र नहीं
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk