फारमर क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सदर इमरान खान ने थर्सडे को अपनी लांग टाइम मिस्टीरियस गर्लफ्रेंड रेहम खान के साथ निकाह कर लिया है.  ये हाई टाक्ड निकाह पाकिस्तान की कैपिटल इस्ला्माबाद के बाहरी इलाके में बने इमरान के घर बनी गला में किया गया. पता चला है निकाह की फॉर्मेलिटीज मुफ्ती सईद ने करवायी हैं.



इस शादी के बारे में न्यूली वेडेड ब्राइड रेहम खान का कहना है कि उन्हें इमरान खान ने प्रपोज किया और उन्होंने दिल से एक्सेप्ट किया. इससे पहले बनी गला में मीडिया से बात करते हुए सईद ने कहा कि जिस गुड न्यूज का सभी वेट कर रहे थे वे उसी के सिलसिले में आये हैं. इस्लामिक ट्रेडीशन से हुआ ये निकाह पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए टैरर अटैक के चलते लो की में रखा गया. पहले मीडिया में ऐसी रयूमर्स आयी थीं कि इमरान खान का निकाह शौकत खानुम कैंसर अस्पताल के लिए फंडरेजर बन सकता है. लेकिन बाद में इमरान की पार्टी के नेता आरिफ अल्वी ने इसे रिजेक्ट कर दिया.

Imran Khan wife Reham

इमरान खान की पार्टी की स्पोक्सपर्सन शरीन मजारी ने ट्वीट किया कि बानी गाला में सिंपल सेरेमनी में 62 साल के इमरान खान और 42 साल की रेहम खान ने निकाह कर लिया है. मुफ्ती सईद ने विटनेस की प्रेजेंस में निकाह पढाया. उन्होंने इमरान खान के निकाह पर उन्हें बेस्ट विशेज देते हुए कहा की अब हमें अब उनकी प्राइवेसी और सेरेमनी को सिंपल रखने के डिसीजन की रेस्पेलक्ट करनी चाहिए. पता चला है कि जहां रेहम की साइड से उनकी मदर और सिस्टर्स सहित क्लोज फेमिली मेबर्स वेडिंग सेरेमनी में प्रेजेंट थे वहीं इमरान के साइड से उनके पार्टी मेंबर्स और क्लोज फ्रेंडस के अलावा कोई फेमिली मेंबर मौजूद नहीं था.Imran Khan with wife Reham

ये पता चला है कि निकाह के बाद वलीमा की कोई दावत नहीं है बस कल गरीब बच्चों में खाना बांटा जाएगा. निकाह के विटनेसेज में आन चौधरी, जाकिर खान, रेहम के फ्रेंड अजीज और कुछ दूसरे लोग थे. हालांकि यह पता नहीं लगा कि क्या यह निकाह पहले ही हो चुका था. निकाह में ब्राइड का हक मेहर 1,00,000 रुपये डिसाइड हुआ है. इमरान और रेहम दोनों की ये दूसरी शादी है जहां रेहम के पहले निकाह से तीन बच्चे हैं वहीं इमरान खान का पहला निकाह ब्रिटिश सोशलाइट जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुआ था और उनके दो बेटे हैं. जेमिमा ने ट्वीट करके इमरान को शादी के लिए कांग्रेच्युलेट किया है और विश किया है की वे अपनी सेकेंड मैरिज में खुश रहेंगे.



कंजरवेटिव वैल्यू वाले पाकिस्तान में ऐसा कम ही होता है जब उनके पॉलिटीशियंस की पर्सनल लाइफ लाइम लाइट में आए लेकिन इमरान अपनी लाइफ के ज्यादातर मामलों की तरह इस बार भी एक्सेप्शन प्रूव हुए और उनकी सेकेंड मैरिज भी हाल के टाइम में पाकिस्तान का मोस्ट टॉक सब्जेक्ट बनी. पॉलिटिकल मामलों के एक्सपर्टस का मानना है कि उनकी जनर्लिस्ट रह चुकी वाइफ तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी में एक इंर्पोटेंट रोल प्ले कर सकती हैं. वैसे कुछ लोगों का कहना है कि इस शादी के बाद इमरान की फीमेल फैन फॉलोइंग में कमी आ सकती है.

 

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk