काली मां की आपत्तिजनक तस्वीर
तीस्ता ने शुक्रवार को अपने ट्विटर प्रोफाइल पर एक विवादास्पद तस्वीर शेयर की थी जिसमें हिंदू धर्म की देवी मां काली की तुलना ISIS के आतंकवादी से की गई थी. तीस्ता ने जो तस्वीर शेयर की थी उसमें एक आतंकवादी के हाथ के हाथ में सुदर्शन चक्र दिखाया गया था जो हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु का शस्त्र माना जाता है. वहीं दूसरी तरफ मां काली के चंहरे पर ISIS के आतंकवादी का चेहरा लगाया गया था. देखते ही देखते वह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद तीस्ता को चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ी और उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की जाने लगी. हालांकि हंगामा मचने के बाद तीस्ता ने उस तस्वीर को अपनी प्रोफाइल से हटा लिया और माफी भी मांगी.

हिंदू भावनाओं को किया आहत

एक ओर जहां तीस्ता ने माफी मांगी है तो वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर गोवा में तीस्ता सीतलवाड़ के अगेंस्ट एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है. रोहित गौनकर नाम के एक शख्स ने यह कहते हुये शिकायत की है कि तीस्ता ने ये तस्वीरें हिंदू भावनाओं को भड़काने के लिये शेयर की गई हैं. आपको बता दें कि तीस्ता सीतलवाड़ समाजसेवी होने साथ-साथ पत्रकार भी हैं. फिलहाल तीस्ता सिटिजन फॉर जस्टिस एंड पीस नाम की संस्था से जुड़ी हैं, जो 2002 में हुये गुजरात दंगों में मारे गये लोगों के इंसाफ की लड़ाई लड़ता है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk