10 मरे, 10 घायल
सेंटा फे (एपी)। अमेरिका के टेक्सास में स्थित सेंटा फे हाई स्कूल में शुक्रवार को एक छात्र ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। मारे गए लोगों में ज्यादातर छात्र हैं। पुलिस का कहना है कि हमलावर को पकड़ लिया गया है, लेकिन फायरिंग की असली वजह अभी भी पता नहीं चल पाया है। इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ग्रेग एबॉट ने बताया कि हमलावर 17 वर्षीय डिमिट्रीस पागोर्टज़िस ने अपने कंप्यूटर और सेलफोन के नोटपैड में हमले की योजना के बारे में लिखा था।
फायरिंग के लिए पिता की बंदूक का इस्तेमाल
जांचकर्ताओं से पागोर्टज़िस ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने उन छात्रों को गोली मारी, जिन्हें वो पसंद नहीं करता था। एबॉट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'न केवल वह स्कूल में फायरिंग करना चाहता था, बल्कि वह इसके बाद आत्महत्या भी करना चाहता था।' एबॉट ने कहा, 'पगोर्टज़िस ने अधिकारियों से बताया कि अंधाधुंध फायरिंग के बाद उसमें अपनी जान लेने की साहस नहीं थी। अधिकारयों के मुताबिक हमले में इस्तेमाल की जाने वाली दो बंदूकें पगोर्टज़िस के पिता की थीं, लेकिन यह अभी क्लियर नहीं हुआ है कि पिता को इस हमले के बारे में पता था या नहीं।
हफ्ते भर में तीसरी घटना
फिलहाल पूरे स्कूल की सघन तलाशी हो रही है। बता दें कि अमेरिका में हफ्ते भर में स्कूल में हुई फायरिंग की यह तीसरी घटना है। जबकि साल के पांच महीनों में हुई यह फायरिंग की 22 वीं घटना है। इस दौरान सबसे सनसनीखेज वारदात में फ्लोरिडा के पार्कलैंड हाईस्कूल में फरवरी में 17 लोग मारे गए थे। उसके बाद टेक्सास में शुक्रवार को हुई फायरिंग में दस लोग मरे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार को फायरिंग शुरू होते ही स्कूल में भगदड़ मच गई। खतरे का अलार्म बजा लेकिन किसी को यह समझ नहीं आ रहा था कि वे किस दिशा में भागें। जिसको जहां जगह मिली-वहां जाकर जा छिपा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया कि टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी। शुरुआती रिपोर्ट अच्छी नहीं है। ईश्वर सभी पर कृपा बनाए रखें।
International News inextlive from World News Desk