SAN FRANSISICO: अगर आप भी अपने कंप्यूटर का पासवर्ड याद रख-रखकर परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। टेक्नोलॉजी की दुनिया की सरताज माइक्रोसॉफ्ट फिंगरप्रिंट सेंसर वाला कीबोर्ड ला रही है। इसकी मदद से कंप्यूटर को बिना पासवर्ड के अनलॉक करना संभव होगा।

 

 

यह नया कीबोर्ड कई मायनों में खास है। इसे एल्यूमिनियम फ्रेम पर तैयार किया गया है। यह वायरलेस और वायर दोनों ही तरीकों से काम करता है। कंपनी ने इसे विंडोज 8-10 वाले कंप्यूटर पर इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया है। इससे पुराने विंडोज पर यह काम नहीं करेगा। इसके अलावा विंडोज 10, एंड्रॉयड और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन को भी यह सपोर्ट करेगा। कीबोर्ड की कीमत 130 डॉलर (करीब 8,400 रुपये) बताई जा रही है। कंपनी 50 डॉलर (करीब 3,200 रुपये) की कीमत वाला नया माउस भी ला रही है। कंपनी ने अभी इन दोनों प्रोडक्ट की लांचिंग को लेकर कोई तारीख नहीं बताई है। हालांकि यूट्यूब और प्रोडक्ट से संबंधित पेज के मुताबिक, इन्हें जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा।

फिंगरप्रिंट सेंसर वाला दमदार स्मार्टफोन उतारेगा अमेजन, कीमत होगी सिर्फ 6000 रुपये!

Technology News inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk