कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। अगर आप भी स्मार्टफोन यूजर हैं और जियो, एयरटेल या वीआई सिम यूज करते हैं तो रिचार्ज की बढ़ी हुई कीमतों से कहीं ना कहीं आप भी परेशान हुए होंगे। होना लाज़मी भी है क्योंकि अचानक से कीमतों मे 15 से 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कोई मामूली बात नहीं है। आज के समय में जब मोबाइल फोन का यूज़ तो सभी करते हैं लेकिन अचानक से इतना मंहगा रिचार्ज करवाना तमाम मोबाइल यूजर्स की मुश्किलें बढ़ा रहा है। हालांकि इस समस्या से बचने के लिए लोगों ने एक नया तरीका भी ढूंढ लिया है, जी हां अपना सिम पोर्ट करवाकर। आप कहेंगे कि पोर्ट करवाकर जाएंगे कहां, सभी कंपनियों ने तो अपने टैरिफ रेट बढ़ा दिए हैं। तो जनाब, बता दें कि सिर्फ बीएसएनएल ही एक ऐसी कंपनी है जिसने अपने रिचार्ज की कीमतों में कोई बढोत्तरी नहीं की है और ऐसे मे लोग अब तमाम यूजर्स, खासतौर पर दो-दो सिम रखने वाले यूजर्स बीएसएनएल की तरफ मूव कर रहे हैं और अपनी सिम को पोर्ट करवा रहे हैं।
सबसे पहले चाहिए पोर्टिंग कोड
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है यानि आप भी अपना सिम पोर्ट करवाना BSNL नेटवर्क पर जाना चाहते हैं तो तरीका है बेहद आसान। दरअसल किसी भी नंबर को पोर्ट करवाने के लिए एक UPC यानी UNIQUE PORTING CODE की जरूरत होती है और इसे किसी भी फोन पर पाया जा सकता है। क्या है ये आसान तरीका आपको करना है बस इन स्टेप्स को करें फॉलो...
स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
- अपने सिम को पोर्ट करवाने के लिए आपको सबसे पहले सेम फोन नंबर से ये मैसेज 1900 नंबर पर सेंड करना होगा। ये हैं मैसेज पोर्ट लिखकर 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर टाइप करें और सेंड कर दें - PORT 10 DIGIT Mobile Number
- जैसे ही आप 1900 नंबर पर ये मैसेज भेजेंगें आपके फोन पर एक UPC यानी UNIQUE PORTING CODE आ जाएगा
- कोड मिलने के बाद आपको अपने एक फोटो और आधार कार्ड के साथ BSNL के CUSTOMER SERVICE CENTRE पर जाना होगा, यहां पर आपसे एक ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरवाया जाएगा और एक ALTERNATIVE NUMBER मांगा जाएगा और इसके बाद आपको BSNL की सिम मिल जाएगी
- पोर्टिंग प्रोसेस शुरु करने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि UPC की एक Validity यानी वैधता होती है, जो वर्तमान में 15 दिन ही है। यानि एक बार UPC जनरेट हो गया तो इसके 15 दिनों के भीतर अपना नंबर नए ऑपरेटर पर पोर्ट हो जाना चाहिए। ऐसा न होने पर आपको फिर से नया UPC जनरेट करना पड़ेगा। पूरे इंडिया के अलावा जम्मू कश्मीर सर्किल के लिए इसकी वैलिडिटी 30 दिन रखी गयी है।
Technology News inextlive from Technology News Desk